
यूपी में मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है। नवंबर के मध्य तक पहुंचते-पहुंचते प्रदेश में ठंड की दस्तक महसूस होने लगी है। अभी पारा इतना नीचे नहीं उतरा कि सर्दी कड़कड़ाने लगे। लेकिन सुबह और रात के वक्त हल्की ठिठुरन और धुंध की परत यह संकेत दे रही है कि सर्दी अब दूर नहीं। वहीं दोपहर में खिलने वाली नरम धूप लोगों को गर्माहट का सुखद एहसास दे रही है।
मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि अगले तीन से चार दिनों तक प्रदेश में इसी तरह का मौसम बना रहेगा। तत्काल किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। यदि पछुआ हवाएं इसी गति से चलती रहीं। तो आने वाले सप्ताह में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है। रविवार को बाराबंकी, कानपुर, प्रयागराज, बरेली, आगरा और सोनभद्र सहित कई जिलों में रात का न्यूनतम तापमान करीब 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पश्चिमोत्तर हवाओं ने रातों को पहले से ज्यादा ठंडा बना दिया है। जबकि सुबह के समय हल्का कोहरा कई स्थानों पर दृश्यता कम करता दिखा। मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के अनुसार, तराई और पूर्वांचल क्षेत्र में सुबह का कोहरा और गाढ़ा हो सकता है। हालांकि दिन में धूप की मौजूदगी बनी रहने की उम्मीद है।
Published on:
10 Nov 2025 08:32 am

