Patrika Logo
Switch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

प्लस

प्लस

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

6 घंटे में फर्जी लूटकांड का खुलासा, पति निकला मास्टरमाइंड, बहन की शादी से पहले घटना को दिया अंजाम

गोण्डा में लूटकांड का राज़ चंद घंटों में खुल गया। पुलिस जांच में सामने आया कि पूरी कहानी पीड़ित ने ही गढ़ी थी। असलियत उजागर होने पर घर से सोने-चांदी के गहने और नकदी बरामद हुई। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

Gonda
प्रेस वार्ता करते एसपी पकड़ा गया आरोपी फोटो सोर्स मीडिया सेल

गोण्डा पुलिस ने आवास विकास कॉलोनी में हुई कथित लूटकांड की गुत्थी महज 6 घंटे में सुलझा दी। चौंकाने वाली बात यह रही कि लूट की कहानी खुद पीड़ित ने ही गढ़ी थी। पुलिस ने घर से ही सोने-चांदी के गहने और नकदी बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

गोंडा जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में 24 सितंबर की शाम को आवास विकास कॉलोनी के रहने वाले बुधरत्न गौतम ने पुलिस को तहरीर दी थी कि उसकी पत्नी घर के किचन में काम कर रही थी। तभी दो अज्ञात युवक घर में घुस आए। आरोप था कि उन्होंने उसकी पत्नी पर स्प्रे डालकर बेहोश कर दिया। इसके बाद जेवर व 70-80 हजार रुपये नकद लूट ले गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

ऐसे खुला राज़

पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने घटना के खुलासे के लिए एसओजी, सर्विलांस व कोतवाली नगर पुलिस की पांच टीमें लगाई थीं। जांच के दौरान पुलिस को पीड़ित की कहानी संदिग्ध लगी। आस-पास के सीसीटीवी फुटेज, गवाहों के बयान और तकनीकी साक्ष्यों ने पूरे घटनाक्रम पर सवाल खड़े किए। जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो बुधरत्न ने फर्जी लूट की बात स्वीकार कर ली।

वजह जानकर दंग रह गई पुलिस

पूछताछ में बुधरत्न ने बताया कि उसकी मां ने बहनों की शादी के लिए जेवर बनवाए थे। मां के निधन के बाद बहनों की शादी की जिम्मेदारी उसी पर आ गई थी। लेकिन वह गहने बहनों को नहीं देना चाहता था। इसलिए उसने पत्नी की मदद से झूठी लूट की कहानी रच दी। ताकि जेवर अपने कब्जे में रख सके।

बरामदगी

बुधरत्न की निशानदेही पर पुलिस ने घर से ही 5 चैन, 7 जोड़ी टप्स, 4 चूड़ी, 3 अंगूठी, पायल, बिछिया, बच्चों के कंगन समेत ढेरों सोने-चांदी के आभूषण और 23,310 रुपये नकद बरामद किए।

पुलिस की कार्रवाई

कोतवाली नगर प्रभारी विवेक त्रिवेदी व एसओजी/सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बुधरत्न को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक ने पूरी टीम की सराहना की है।