28 नवंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SIR in UP: लापरवाही पर गिरी गाज! गाजियाबाद में 21 BLO पर कसा कानूनी शिकंजा, कर्मचारियों पर केस दर्ज

SIR in UP: गाजियाबाद में निर्वाचक नामावली विशेष पुनरीक्षण के दौरान लापरवाही उजागर हुई है। गणना प्रपत्र एकत्रित न करने और ऑनलाइन फीडिंग में चूक पर 21 बीएलओ के खिलाफ सिहानी गेट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। निर्वाचन विभाग की शिकायत पर हुई कार्रवाई की जांच पुलिस कर रही है।

2 min read
Google source verification
SIR in UP 21 blo fir voter list revision negligence ghaziabad

SIR in UP: लापरवाही पर गिरी गाज! Image Source - Patrika

SIR in UP 21 blo fir in ghaziabad: गाजियाबाद में निर्वाचक नामावलियों के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान गंभीर लापरवाही सामने आई है। जिले के सिहानी गेट थाने में 21 बीएलओ के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। निर्वाचन प्रभारी आलोक कुमार यादव की शिकायत पर कार्रवाई हुई, जिसमें आरोप है कि उक्त बीएलओ न तो गणना प्रपत्र समय पर एकत्रित कर रहे थे और न ही ऑनलाइन फीडिंग कार्य में अपेक्षित सहयोग दे रहे थे।

बीएलओ पर गणना प्रपत्र और फीडिंग में चूक का आरोप

शिकायत के अनुसार, कई बीएलओ ने अभियान के दौरान घर-घर जाकर गणना प्रपत्र लेने की प्रक्रिया को गंभीरता से नहीं लिया। यही नहीं, ऑनलाइन फीडिंग में भी भारी देरी और अनियमितता देखी गई। आरोपित कर्मचारियों में शिक्षा विभाग, विद्युत निगम, नगर निगम, जीडीए और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी शामिल हैं।

चार नवंबर से चार दिसंबर तक थी ड्यूटी, फिर भी काम अधूरा

नायब तहसीलदार आलोक यादव ने बताया कि बीएलओ को 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक मतदाताओं के घर जाकर फॉर्म लेने का निर्देश दिया गया था। इसके बावजूद कई अधिकारी नियमित रूप से अपने क्षेत्र में नहीं पहुंचे। शिकायत में कहा गया है कि बार-बार निर्देश दिए जाने के बाद भी कई बीएलओ ने अभियान को गंभीरता से नहीं लिया, जिससे वोटर लिस्ट संशोधन की प्रक्रिया प्रभावित हुई।

लापरवाही करने वाले बीएलओ के नाम हुए सार्वजनिक

अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि लापरवाही के दायरे में आने वाले बीएलओ के नाम चिन्हित कर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी गई है। लापरवाही के आरोप में सुनीता शुक्ला, रेनू कुमारी, अनुराधा, अर्चना, चंद्रपाल सिंह, मिलिंद कुमार, मनीष सिशोदिया, दिग्विजय सिंह, अजय कुमार, विनिता, मुकेश गुप्ता, अंकित नागर, राकेश कुमार, सुशील कुमार, पीयूष शर्मा, अरुण कुमार, अनिल कुमार, शशि प्रभा, सीरीन फात्मा और सुनीता पाल शामिल हैं।

जांच के बाद होगी आगे की कार्रवाई

एसीपी नंदग्राम उपासना पांडेय ने बताया कि निर्वाचन विभाग की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के अनुसार नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि निर्वाचन कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग