Patrika Logo
Switch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

प्लस

प्लस

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Dungarpur : एनीकट में नहाने गया युवक, घर नहीं लौटा, सर्च अभियान जारी

Dungarpur : डूंगरपुर के आसपुर थाना क्षेत्र के खुदरडा गांव में एक बड़ा हादसा हो गया। एनीकट में नहाने गया युवक घर नहीं लौटा। प्रभारी रवि परमार के निर्देशन में सर्च अभियान जारी है।

Dungarpur Youth went to bathe in Anicut did not return home search operation continues
आसपुर। मौके पर सर्च आपरेशन करती डिफेंस टीम। फोटो पत्रिका

Dungarpur : डूंगरपुर के आसपुर थाना क्षेत्र के खुदरडा गांव में एक बड़ा हादसा हो गया। शुक्रवार को खुदरडा गांव में अपनी बहन के घर मेहमान आया भाई एनीकट में नहाने गया। पर वह अभी तक लौटा नहीं है।

देर शाम तक घर नहीं पहुंचा, तो परिजन एनीकट पहुंचे

पुलिस के अनुसार मेतवाला (बांसवाड़ा) निवासी पंकज पुत्र भैरा बुझ शुक्रवार को खुदरडा में अपनी फुफेरी बहन रंजना के घर आया था। इस दौरान गांव के समीप ही सोमनदी के एनिकट पर नहाने गया। देर शाम तक घर नहीं पहुंचा, तो परिजन तलाश करने एनीकट तक गए।

आसपुर पुलिस को दी सूचना

परिजनों को मौके से पंकज के कपड़े, मोबाइल और चप्पल मिला। शुक्रवार देर रात्रि तक उसका कोई पता नहीं लग सका। शनिवार सुबह आसपुर पुलिस को सूचना दी।

युवक का अभी तक पता नहीं चला

सूचना के बाद दोपहर 2 बजे डूंगरपुर से सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची। प्रभारी रवि परमार के निर्देशन में सर्च अभियान जारी है। पर, अब तक युवक का पता नहीं चला।