2 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चतुर्थ श्रेणी कार्मिक की पुत्री शादी में अचानक पहुंचे डीएम

जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी ने रविवार को एक शादी समारोह में पहुंच कर हर किसी को चौका दिया। यहां जिला कलक्ट्रेट कार्यालय में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सुरेश कोली की पुत्री की शादी थी। परिजन, रिश्तेदार और अन्य लोगों ने जब अपने बीच डीएम को देखा तो सभी दंग रह गए।

less than 1 minute read
Google source verification
चतुर्थ श्रेणी कार्मिक की पुत्री शादी में अचानक पहुंचे डीएम DM suddenly arrived at the wedding of the daughter of a Class IV employee.

- जिला कलक्ट्रेट में कार्यरत हैं सुरेश

धौलपुर. जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी ने रविवार को एक शादी समारोह में पहुंच कर हर किसी को चौका दिया। यहां जिला कलक्ट्रेट कार्यालय में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सुरेश कोली की पुत्री की शादी थी। परिजन, रिश्तेदार और अन्य लोगों ने जब अपने बीच डीएम को देखा तो सभी दंग रह गए। डीएम सुरेश से मिले और यहां काफी देर रुके। इस दौरान पूर्व विधायक कोली भी पहुंचे। शादी समारोह छावनी गांव में हुआ था। डीएम को यहां देख हर किसी ने उनके इस मानवीय पहलू की प्रशंसा की। युवाओं ने उनके साथ सेल्फी भी ली।

छावनी में रविवार को जला कलक्टर धौलपुर के कार्यालय में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सुरेश कोली की बेटी की शादी थी। शाम के समय सभी लोग भात लेने, रिश्तेदारों को खाना खिलाने और बारात के स्वागत की तैयारियां कर रहे थे। उसी समय दरवाजे पर सायरन सुना तो एक बार तो लोग चौक गए कि गाड़ी किसकी आई है। लोग मुख्य दरवाजे की तरफ दौड़े परंतु लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही जिला कलक्टर की गाड़ी मुख्य दरवाजे पर रुकी और उसमें से डीएम बी टी उतरते दिखे। जिस पर लोग चौक गए। डीएम समारोह में करीब एक घंटा से अधिक समय सभी लोगों के बीच बैठे रहे और वर-वधू को आशीर्वाद दिया।