
धौलपुर.रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 4और5 से सौ मीटर आगे शनिवार सुबह मिली युवक की लाश की शिनाख्त हो गई है। युवक की पहचान अनुराग राणा (२५) पुत्र सुरेंद्र राणा नवाबसिंह का बाड़ा बजरिया रोड के रूप में हुई है। सूचना पर पुलिस ने शव को जिला अस्पताल धौलपुर की मोर्चरी में रखवाया गया था।
जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि अनुराग शनिवार सुबह के समय घूमने के लिए निकला था। इसी दौरान वह रेलवे ट्रैक के पास पहुंच गया और अचानक गुजर रही ट्रेन की चपेट में आ गया। अनुराग की शादी १५ दिन पहले यानी 1 नवंबर को ही हुई थी। नवविवाहित बेटे की मौत की खबर मिलते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। घर में मातम पसरा है और परिजन बदहवास हालत में हैं। सूचना मिलते ही स्टेशन क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल धौलपुर भिजवाया। हादसे के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
Published on:
16 Nov 2025 07:16 pm

