
मंगलवार सुबह लगभग सात बजे देवरिया सदर रेलवे स्टेशन के पास कसया ढाला के निकट एक युवक की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में युवक का शरीर दो हिस्सों में कटकर अलग हो गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गोरखपुर की ओर जा रही एक मालगाड़ी स्टेशन पार कर रही थी, तभी युवक अचानक ट्रैक पर आ गया और ट्रेन की चपेट में आ गया। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत जीआरपी देवरिया सदर को सूचना दी। सूचना मिलते ही जीआरपी प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए देवरिया मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। फिलहाल मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है, जीआरपी स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही।
Updated on:
28 Oct 2025 11:16 am
Published on:
28 Oct 2025 10:45 am


