Patrika Logo
Switch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

प्लस

प्लस

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारत को बड़ा झटका, ऋषभ पंत चोट के चलते हुए रिटायर्ड हर्ट, मुश्किल में टीम

India A South Africa A 2nd Test Day 3 Highlights: भारत ए और दक्षिण अफ्रीका ए के बीच खेले जा रहे दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। कप्‍तान ऋषभ पंत चोट के चलते रिटायर्ड हर्ट हो गए, जबकि आधी टीम 143 के स्‍कोर पर पवेलियन लौट चुकी है।

भारत

lokesh verma

Nov 08, 2025

India A South Africa A 2nd Test Day 3 Highlights
भारतीय खिलाड़ी ऋषभ पंत। (Photo Credit- IANS)

India A South Africa A 2nd Test Day 3 Highlights: भारत ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड-1 में खेला जा रहा है। भारतीय टीम तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी में लंच तक पांच विकेट के नुकसान पर 143 रन स्‍कोर बोर्ड पर टांग दिए हैं। भारत के शीर्ष चार बल्‍लेबाज अभिमन्‍यु ईश्‍वरन, केएल राहुल, साई सुदर्शन और देवदत्‍त पडिक्‍कल आउट होकर पवेलियन लौट चुके हैं। जबकि कप्‍तान ऋषभ पंत कोहनी में चोट लगने के चलते रिटायर्ड हर्ट हो गए हैं। इससे पहले मेजबान भारत ने अपनी पहली में 255 रन बनाए थे और प्रोटियाज़ की पहली पारी को 221 रनों पर समेटते हुए 34 रनों की मामूली बढ़त हासिल की थी। इस भारत के पास अब कुल बढ़त 177 रनों की हो गई है।

आगामी दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए चुने गए हैं पंत

कप्‍तान ऋषभ पंत को तीसरे दिन पहले सेशन में बाएं हाथ में गेंद लगने के बाद रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर जाना पड़ा है। ज्ञात हो कि इंग्लैंड दौरे पर शॉट खेलते समय पैर में फ्रैक्चर के बाद वह साउथ अफ्रीका ए खिलाफ दो मैचों अनाधिकारिक टेस्‍ट सीरीज से मैदान पर वापसी कर रहे थे। उम्‍मीद करेंगे की उनकी चोट ज्‍यादा गंभीर न हो, क्‍योंकि उन्‍हें 14 नवंबर से कोलकाता में शुरू हो रही साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की आगामी दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भी चुना गया है। उसी की तैयारी के लिए वह दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ खेल रहे हैं।

हेलमेट पर गेंद लगते ही जमीन पर गिरे

तीसरे दिन केएल राहुल 27 रन पर आउट होने के बाद दिन की शुरुआत में बल्लेबाजी के लिए उतरे पंत ने अपने अंदाज में शुरुआत की और उनके पहले तीन शॉट 4, 4 और 6 थे। इसके कुछ ही देर बाद जब वह रिवर्स-रैंप खेलने की कोशिश कर रहे थे, तो शेपो मोरेकी की एक तेज बाउंसर सीधे उनके हेलमेट पर लगी। इससे उनका संतुलन बिगड़ गया और वह जमीन पर गिर गए। फिजियो ने आकर उनका कन्कशन टेस्ट किया।

कोहनी पर गेंद लगने के बाद दर्द से कराह उठे पंत

इसके तुरंत बाद मोरेकी की एक शॉर्ट गेंद पंत पुल करने का प्रयास कर रहे थे और गेंद सीधे उनके बाएं हाथ पर लगी। ये गेंद उनके शरीर में आ रही थी और उनकी कोहनी पर जा लगी। इसके बाद वह काफी दर्द में देखे गए। फिजियो मैजिक स्प्रे लेकर मैदान पर आए। पंत ने तुरंत अपने दस्ताने उतार दिए, जिससे पता चलता है कि उन्हें काफी दर्द हो रहा था। प्राथमिक उपचार के बाद उन्होंने खेलना जारी रखा।

फिर पेट में लगी गेंद

फिर कुछ ही मिनट बाद पंत ने मोरेकी की एक गेंद को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह गलत लाइन पर खेल गए और गेंद सीधे उनके पेट पर लग गई। फिर फिजियो पहुंचे कुछ देर बाद जब पंत के हाथ में तकलीफ हुई तो ड्रेसिंग रूम की ओर एक नए बल्लेबाज को मैदान पर भेजने का संकेत दिया गया। पंत के रिटायर्ड हर्ट होने के बाद कुलदीप यादव उतरे। लेकिन, वह ज्‍यादा देर नहीं टिक सके।