Patrika Logo
Switch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

प्लस

प्लस

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

शादी के दूसरे महीने में ही चीट करते हुए पकड़े गए थे युजवेंद्र चहल, तलाक के बाद धनाश्री ने किया सबसे बड़ा खुलासा

Dhanashree Verma Shocking Allegation: धनाश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल की लव स्टोरी कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान शुरू हुई थी। 2020 में चहल ने धनाश्री के ऑनलाइन डांस क्लास जॉइन की और दिसंबर 2020 में दोनों ने शादी कर ली।

Dhanashree Verma
धनाश्री वर्मा (फोटो- IANS)

Dhanashree Verma on Yuzvendra Chahal: भारतीय क्रिकेट टीम के दिगग्ज स्पिनर युजवेंद्र चहल की तलाक के बाद भी मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। टीम इंडिया से बाहर चल रहे इस क्रिकेटर का अंतरराष्ट्रीय करियर भी अधर में लटका हुआ है तो दूसरी ओर पूर्व पत्नी धनाश्री वर्मा ने एक बड़ा खुलासा कर, उनकी छवि को फिर से खराब किया है। इन दावों में कितनी सच्चाई है ये तो चहल ही बताएंगे लेकिन रियलिटी शो में यह खुलासा कर धनाश्री ने शो को पॉपुलर तो बना दिया है।

एमएक्स प्लेयर के 'राइज एंड फॉल' में धनाश्री वर्मा ने अपने पूर्व पति युजवेंद्र चहल पर चीटिंग का आरोप लगाया। यह खबर न सिर्फ एंटरटेनमेंट जगत के लिए बड़ी थी, बल्कि क्रिकेट जगत में भी आग की तरह फैली। धनाश्री ने बताया कि शादी के सिर्फ 2 महीने बाद ही उन्होंने चहल को धोखा देते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया था। इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

धनाश्री का बड़ा आरोप

बता दें कि अशनीर ग्रोवर के इस गेम-बेस्ड शों में 16 सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स भाग ले रहे हैं, जिनमें अर्जुन बिजलानी, किकू शारदा और कुब्रा सैत जैसे नाम शामिल हैं। धनाश्री एक ट्रेंडिंग डांसर और कोरियोग्राफर के तौर पर इस शो में शामिल हुई हैं और अपनी निजी जिंदगी के राज खोल रही हैं। एपिसोड के दौरान धनाश्री से साथी कंटेस्टेंट ने पूछा कि आपको कब लगा कि आपका रिलेशनशिप काम नहीं करेगा? इसके जवाब में धनाश्री ने बिना हिचकिचाहट कहा, "पहले साल, दरअसल शादी के दूसरे महीने में ही उसे चीट करते हुए पकड़ लिया था।"

धनाश्री और युजवेंद्र चहल की लव स्टोरी कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान शुरू हुई थी। 2020 में भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर ने धनाश्री के ऑनलाइन डांस क्लास जॉइन की थी और उसी दौरान दोनों करीब आए थे। दोनों ने साल 2020 के अंत में शादी कर ली। शादी के 2 साल बाद ही दोनों के बीच खटपट की खबरें आने लगी और आखिरकार फरवरी 2025 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक की अर्जी दी, जो मार्च में फाइनल हो गया।