
Aus vs Eng 1st Test Day 1 Highlights: मिचेल स्टार्क ने एशेज के पहले सेशन में नई गेंद से जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने इंग्लैंड के शीर्ष तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजते ही एक ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम दर्ज की। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्टार्क अब एशेज के इतिहास में 100 विकेट लेने वाले 21वें गेंदबाज बन गए हैं। इसके साथ ही वह ऐसा करने वाले पहले बाएं हाथ के सीमर भी बन गए हैं। उन्होंने 44.8 के शानदार औसत से विकेट पूरे किए हैं, जो कि 100 विकेट क्लब के सभी सदस्यों में सबसे अच्छा औसत है। पर्थ में उन्होंने जो रूट का डक पर आउट कर ये सब रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। स्टार्क यहीं नहीं रुके उन्होंने इंग्लिश टीम पर कहर बरपाते हुए अकेले ही सात विकेट चटका डाले और विपक्षी टीम को 32.5 ओवर में महज 172 रनों पर ढेर कर दिया।
7/58 बनाम इंग्लैंड पर्थ 2025 (आज)
6/9 बनाम वेस्टइंडीज किंग्स्टन 2025 (उनकी पिछली पारी)
6/48 बनाम भारत एडिलेड 2024
143 गेंदें इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया सिडनी 1887
193 गेंदें ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड मेलबर्न 1902
197 गेंदें इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया पर्थ 2025
1990/91 में वाका में क्रेग मैकडरमॉट के आठ विकेट के बाद मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया में एशेज टेस्ट के पहले दिन सात विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।
बता दें कि इस टेस्ट से पहले सभी की नजरें जो रूट पर थीं। इंग्लैंड का यह टॉप बैटर पिछले एक साल से शानदार फॉर्म में है, फिर भी उनके शानदार करियर पर एक सबसे बड़ी कमी ऑस्ट्रेलिया में कभी टेस्ट सेंचुरी नहीं बनानने की है। इस देश में उनका ओवरऑल क्रिकेट रिकॉर्ड उनके ग्लोबल स्टैंडर्ड की तुलना में कुछ खास नहीं है और इस सीरीज को इस कहानी को सही करने का उनका मौका माना जा रहा था। इसके बजाय रूट की पहली पारी कुछ ही गेंदों तक चली।
स्टार्क तेज इनस्विंगर सही दिशा में मुड़ी और रूट के बल्ले का किनारा लेते हुए लाबुशाने के हाथों में चली गई। इस तरह इंग्लैंड का सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज बिना कोई स्कोर किए चलता बना। यह वह शुरुआती झटका था, जिसका इंग्लैंड को सबसे ज्यादा डर था।
दिन की शुरुआत बेन स्टोक्स के लिए उम्मीद के साथ हुई थी, जिन्होंने पर्थ की सूखी पिच पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जहां पहले बैटिंग करने वाली टीमों ने पिछले सभी पांच टेस्ट जीते हैं। ऑस्ट्रेलिया में 14 साल का सूखा खत्म करने के इरादे से इंग्लैंड जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड और कंपनी के साथ पूरी तरह से पेस अटैक के साथ उतरा और स्पिनर शोएब बशीर को बाहर रखा।
स्टार्क की शुरुआती तेजी ने उनके प्लान पर पानी फेर दिया है। जैक क्रॉली (0) और डकेट (21) भी स्टार्क का शिकार बने। इसके बाद उन्होंने सबसे बड़ा शिकार जो रूट (0) किया। फिर ओली पॉप 46 रन बनाकर कैमरन ग्रीन का शिकार बने। लंच के बाद स्टार्क ने बेन स्टोक्स को सिर्फ 6 रन पर बोल्ड करके इंग्लिश टीम को पांचवां झटका दिया। फिर हैरी ब्रूक को ब्रेंडन डोगेट ने आउट किया। इसके बाद स्टार्क ने गस एटकिंसन को आउट कर इंग्लैंड को सातवां झटका दिया और अपना पांच विकेट हॉल पूरा किया। इंग्लिश टीम को आठवां झटका डोगेट ने ब्रायडन कार्स को अपना शिकार बनाकर दिया। फिर स्टार्क ने जेमी स्मिथ और मार्क वुड को आउट कर विपक्षी टीम को 172 के स्कोर पर समेट दिया।
Updated on:
21 Nov 2025 11:58 am
Published on:
21 Nov 2025 11:18 am

