
Mohammad Kaif vs Jasprit Bumrah: सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2025 में खेल रही है। भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच चुकी हैं। दोनों टीमों के बीच अहम मुकाबले से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने जसप्रीत बुमराह को लेकर सोशल मीडिया 'एक्स' पर कुछ ऐसा पोस्ट कर दिया, जिससे ना उनके तमाम चाहने वालों को नागवार गुजरा बल्कि इसको लेकर सोशल मीडिया पर बहस का दौर शुरू गया। ऐसे मामले को बिगड़ता देख मोहम्मद कैफ ने मामले को शांत करने की कोशिश की है।
दरअसल, मोहम्मद कैफ ने एक्स पर जसप्रीत बुमराह को लेकर पोस्ट में लिखा, रोहित के नेतृत्व में जसप्रीत बुमराह आमतौर पर 1, 13, 17, 19 ओवर फेंकते थे। एशिया कप में सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में उन्होंने शुरुआत में तीन ओवर का स्पैल डाला। चोट से बचने के लिए जसप्रीत बुमराह इन दिनों शरीर को गर्म रखते हुए गेंदबाजी करना पसंद करते हैं। विश्व कप में मजबूत टीमों के खिलाफ बचे 14 ओवरों में से बुमराह का 1 ओवर बल्लेबाजों के लिए बड़ी राहत वाली बात होगी, इससे भारत को नुकसान हो सकता है।
मोहम्मद कैफ के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपने पोस्ट में लिखा, गलत, फिर गलत। जसप्रीत बुमराह के बाद सोशल मीडिया पर क्रिकेट प्रशंसक दो धड़े में बंटे हुए नजर आए। कोई जसप्रीत बुमराह तो कोई मोहम्मद कैफ के समर्थन में खड़ा हुआ दिखाई पड़ दे रहा है।
जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद कैफ के प्रशंसकों के बीच सोशल मीडिया पर मामला बढ़ता ही जा रहा था। मोहम्मद कैफ को भी लगा कि जसप्रीत बुमराह को यह अच्छा नहीं लगा है। ऐसे में मोहम्मद कैफ ने मामले को शांत करने की कोशिश की और जसप्रीत बुमराह को लेकर एक और पोस्ट किया, जिसमें उनकी भूमिका को सहारा।
मोहम्मद कैफ ने 'एक्स' पर लिखा, ''कृपया इसे एक शुभचिंतक और प्रशंसक की क्रिकेट संबंधी टिप्पणी के रूप में लें। आप भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े मैच विजेता हैं और मुझे पता है कि मैदान पर भारत के रंग में रंगे कपड़े पहनकर अपना सब कुछ झोंकने की जरूरत होती है।''
Updated on:
26 Sept 2025 10:30 pm
Published on:
26 Sept 2025 09:38 pm

