Patrika Logo
Switch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

प्लस

प्लस

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Rajasthan: बकरा चोर ने युवक पर चाकू से किया हमला, ग्रामीणों ने मौत की नींद सुलाया, 2 गांवों में तनाव, पुलिस तैनात

चोर की मौत होने से छीपा खेडा और वजीराबाद गांवों में सुबह तनाव व्याप्त हो गया, जिस पर दोनों गांवों में आसपास के थानों से पुलिस बल लगाया गया है।

Thief dies due to beating
एआई तस्वीर

राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के डूंगला थाना क्षेत्र में रविवार रात बकरा चुराने आए एक चोर की ग्रामीणों की पिटाई से मौत होने से गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि वजीराबाद गांव में कुछ चोर बकरा चुराने की नीयत से लालू मीणा नामक व्यक्ति के घर में घुस गए।

चोर की जमकर पिटाई की

इस दौरान घर वालों के जाग जाने पर एक चोर ने लालू पर चाकू से हमला कर दिया। उसकी चीख सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंच एक चोर राधेश्याम बावरी निवासी छीपा खेड़ा को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की, जिससे वह बेहोश हो गया।

उपचार के दौरान मौत

पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल लालू मीणा और चोर राधेश्याम को चितौड़ अस्पताल पहुंचाया, जहां हालत गंभीर होने पर राधेश्याम को उदयपुर भेज दिया गया। वहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।

यह वीडियो भी देखें

पुलिस बल लगाया गया

चोर की मौत होने से छीपा खेडा और वजीराबाद गांवों में सुबह तनाव व्याप्त हो गया, जिस पर दोनों गांवों में आसपास के थानों से पुलिस बल लगाया गया है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। शव अभी चित्तौड़गढ़ के मुर्दाघर में रखवाया गया है। परिजनों ने शव लेने से इन्कार कर दिया है। पुलिस समझाने का प्रयास कर रही है।