1 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan: राजस्थान में बड़ा हादसा टला, नशे में रोडवेज बस दौड़ा रहा था ड्राइवर, बाल-बाल बची 60 यात्रियों की जान

Rajasthan Roadways: यात्रियों की सतर्कता से राजस्थान रोडवेज की एक बस में बड़ा हादसा टल गया। पुलिस ने शराब के नशे में बस चला रहे चालक को गिरफ्तार किया।

2 min read
Google source verification
Driver arrested

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी चालक। फोटो-पत्रिका

चित्तौड़गढ़/भदेसर। राजस्थान रोडवेज की एक बस में सवार यात्रियों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। चित्तौड़गढ़ जिले की भदेसर थाना पुलिस ने शराब के नशे में बस चला रहे रोडवेज चालक को गिरफ्तार कर लिया। बस में 60 यात्री सवार थे। यह बस कोटा से उदयपुर जा रही थी।

यात्रियों ने देखा कि चालक बस को लहराते हुए चला रहा है। उन्हें शक हुआ कि वह नशे में है। यात्रियों ने तुरंत पुलिस को फोन कर सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंचा और बस को रोक लिया। ड्राइवर की पहचान दीपक शर्मा के रूप में हुई। पुलिस ने उसे मौके पर ही हिरासत में लेकर मेडिकल जांच करवाई, जिसमें पुष्टि हुई कि वह नशे में था। पुलिस ने बस को जब्त कर यात्रियों को दूसरी बस से उदयपुर रवाना किया।

मामला दर्ज, जांच शुरू

हाल ही में जयपुर में हुए बड़े सड़क हादसे के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सरकार ने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि नशे की हालत में वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इसी के तहत पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से चित्तौड़गढ़ जिले में 18 नवम्बर तक 15 दिवसीय सड़क सुरक्षा अभियान प्रारंभ किया गया है। इस दौरान यातायात नियमों का पालन, वाहन चालकों में अनुशासन, ओवरस्पीड रोकथाम तथा आपातकालीन सहायता प्रणाली को मजबूत बनाने के लिए विशेष कार्य योजना लागू की गई है।

यह वीडियो भी देखें

अभियान के तहत पुलिस विभाग को नोडल एजेंसी के रूप में कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। जिलेभर में पुलिस और यातायात टीमें सड़कों पर सक्रिय रहकर नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई कर रही हैं। शराब पीकर वाहन चलाने, ओवरस्पीड, गलत दिशा में वाहन चलाने और बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।

परिवहन विभाग, चित्तौड़गढ़ की ओर से अभियान के दौरान ओवरलोडिंग, अनाधिकृत संचालन, फिटनेस उल्लंघन, शराब सेवन तथा ओवरस्पीड के मामलों में चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन और निरस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है।