5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खाद संकट से भड़के किसान: छतरपुर में सटई रोड पर लगाया एंक घंटे जाम, प्रशासन पर लापरवाही के आरोप

खेत बोने का समय निकल रहा है, लेकिन खाद नहीं मिलने से फसल प्रभावित होने की आशंका बढ़ गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
protest

प्रदर्शन करते किसानों को समझाते हुए

जिले में लगातार बढ़ रहे खाद संकट ने अन्नदाताओं को भारी परेशानी में डाल दिया है। हालात इस कदर बिगड़ गए कि शुक्रवार सुबह खाद न मिलने से नाराज़ किसानों ने सिविल लाइन थाना क्षेत्र की कृषि उपज मंडी सटई रोड पर जाम लगा दिया। सड़क पर अचानक हुए विरोध से यातायात अवरुद्ध हो गया और राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई।

सहकारी समितियों में स्टॉक कम

किसानों का कहना है कि कई दिनों से खाद के लिए लाइनें लगा रहे हैं, फिर भी पर्याप्त खाद उपलब्ध नहीं हो रही। मार्कफेड और सहकारी समितियों में स्टॉक कम है और वितरण की प्रक्रिया अव्यवस्थित है। किसानों ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि खाद की समुचित व्यवस्था करने में पूरी तरह नाकाम रहा है, जबकि कृषि विभाग का रवैया उदासीन और गैरजिम्मेदार बना हुआ है।

ग्रामीणों ने बताया कि रोज़-रोज़ खाद के लिए हंगामा करना पड़ रहा है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी मौके पर आकर स्थिति सुधारने की कोशिश नहीं करते। कई किसानों का कहना था कि खेत बोने का समय निकल रहा है, लेकिन खाद नहीं मिलने से फसल प्रभावित होने की आशंका बढ़ गई है।

पुलिस ने जाम खुलवाया

जाम की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और किसानों से चर्चा कर हालात काबू में किए। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने जाम खुलवाया और वाहनों की आवाजाही शुरू कराई। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही खाद उपलब्धता सामान्य नहीं की गई तो बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा। जिले में खाद की किल्लत लगातार बढ़ रही है और प्रशासनिक स्तर पर समाधान के लिए अब तक कोई ठोस कदम नजर नहीं आ रहे, जिसके चलते किसानों में गहरी नाराज़गी व्याप्त है।