Patrika Logo
Switch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

प्लस

प्लस

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

SIP में 15x11x20 के इस फॉर्मूले से आपके पास होंगे 3 करोड़ रुपये, बस करना है यह काम

SIP Calculator: जब आप एसआईपी से म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करते हैं, तो आपको कंपाउंडिंग यानी चक्रवृद्धि ब्याज का फायदा भी मिलता है। इससे लॉन्ग टर्म में बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं।

भारत

Pawan Jayaswal

Nov 14, 2025

SIP Calculator
म्यूचुअल फंड एसआईपी में कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है। (PC: Gemini)

SIP Calculator: आज लोग कम उम्र से ही नौकरी करने लग जाते हैं। ग्रेजुएशन के साथ-साथ ही इंटर्नशिप शुरू हो जाती है और 22 से 25 साल की उम्र में कॉरपोरेट में जॉब लग जाती है। यही कारण है कि वर्कफोर्स में जेन-Z की भागीदारी तेजी से बढ़ रही है। लेकिन समस्या यह है कि सैलरी तो अच्छी-खासी आ रही है, लेकिन बचत नहीं हो रही। बहुत से लोगों की यह समस्या रहती है कि कमाते हुए 20-25 साल हो गए लेकिन कुछ भी सेविंग्स नहीं हुई। आज हम आपको एक ऐसा फॉर्मूला बताने जा रहे हैं, जिससे आप 20 साल में 3 करोड़ रुपये का फंड तैयार कर सकते हैं। आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है, बस अपनी मंथली सैलरी का एक हिस्सा इन्वेस्ट करना है।

कंपाउंडिंग की पावर को समझें

लोग अक्सर कंपाउंडिंग की पावर को हल्के में ले लेते हैं। जबकी इसमें बेसुमार शक्ति है। यह आपकी छोटी-छोटी बचत को लॉन्ग टर्म में बड़े फंड में बदल देती है। कंपाउंडिंग को चक्रवृद्धि ब्याज के नाम से भी जाना जाता है। समय के साथ जब आपको ब्याज पर ब्याज मिलता जाता है, तो लॉन्ग टर्म में काफी बड़ा फंड तैयार हो जाता है। इसमें आपके निवेश पर मिला ब्याज मूलधन में जुड़ जाता है। इस पर जो ब्याज मिलता है, वह फिर मूलधन में जुड़ जाता है। इस तरह आपका निवेश बढ़ता रहता है। म्यूचुअल फंड एसआईपी में भी कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है।

15x11x20 का फॉर्मूला करेगा काम

म्यूचुअल फंड एसआईपी में आप 15x11x20 के फॉर्मूले से 3 करोड़ रुपये का फंड तैयार कर सकते हैं। आपको किसी म्यूचुअल फंड में 15 हजार रुपये महीने की एसआईपी शुरू करनी होगी। साथ ही आपको 11 फीसदी का एनुअल स्टेप अप रखना है। यानी हर साल अपनी एसआईपी की रकम में 11 फीसदी का इजाफा करना है। आपको यह निवेश 20 साल तक करना होगा।

विवरणराशि (₹)
मासिक SIP (पहले वर्ष)15,000
एनुअल स्टेप-अप (%)11%
निवेश अवधि20 वर्ष
औसत सालाना रिटर्न12%
कुल निवेश राशि1,15,56,510
कुल ब्याज / रिटर्न1,87,76,336
कुल फंड वैल्यू (20 वर्ष बाद)3,03,32,846

जमा हो जाएगा 3 करोड़ का फंड

लॉन्ग टर्म में हम औसत सालाना रिटर्न 12 फीसदी लेकर चलें, तो इस निवेश से 20 साल में आपके पास 3,03,32,846 रुपये का फंड तैयार हो जाएगा। इसमें 1,15,56,510 रुपये आपकी निवेश राशि होगी। वहीं, 1,87,76,336 रुपये ब्याज आय होगी।

(डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी मात्र है। यह निवेश की सलाह नहीं है। म्यूचुअल फंड में निवेश जोखिमभरा होता है। कहीं भी पैसा लगाने से पहले अपने वित्तीय सलाहकर से परामर्श लें।)