Patrika Logo
Switch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

प्लस

प्लस

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Post Office RD से 10 साल में पाएं 30 लाख रुपये, अपनी Wife के साथ मिलकर कर सकते हैं इन्वेस्ट, समझिए कैलकुलेशन

Post Office RD Calculator: पोस्ट ऑफिस आरडी की मैच्योरिटी अवधि 5 साल की होती है। इस अवधि को आवेदन देकर 5 साल और आगे बढ़ाया जा सकता है।

भारत

Pawan Jayaswal

Nov 17, 2025

Post Office RD Calculator
पोस्ट ऑफिस आरडी एक स्मॉल सेविंग स्कीम है। (PC: Gemini)

Post Office RD Calculator: इन्वेस्टमेंट की दुनिया में अक्सर दो तरह के निवेशक देखने को मिलते हैं। एक वे जो ज्यादा रिटर्न के लिए अधिक जोखिम लेने को तैयार रहते हैं। ऐसे लोग शेयर मार्केट में ट्रेडिंग या इन्वेस्टमेंट करने को ज्यादा उत्सुक रहते हैं। दूसरे वे लोग होते हैं, जो सेफ इन्वेस्टमेंट पसंद करते हैं। ये लोग अपने पैसों को ज्यादा जोखिम में नहीं डालते। ऐसे निवेशकों के लिए पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम काफी अच्छा विकल्प है।

पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम्स सरकार समर्थित योजनाएं होती हैं। सरकार हर 3 महीने में इन योजनाओं की ब्याज दरें तय करती हैं। अगर आपके पास एकमुश्त पैसा नहीं है और आप हर महीने अपनी छोटी-छोटी बचत इन्वेस्ट करना चाहते हैं, तो पोस्ट ऑफिस आरडी में निवेश कर सकते हैं। यहां आपको गारंटीड ब्याज मिलेगा। आइए इस योजना से जुड़ी प्रमुख बातें जानते हैं।

पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम के प्रमुख फीचर्स

  • पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम में 6.7 फीसदी सालाना ब्याज दर मिल रही है।
  • इस स्कीम में न्यूनतम 100 रुपये महीने इन्वेस्ट कर सकते हैं। वहीं, अधिकतम कितनी भी रकम इन्वेस्ट की जा सकती है।
  • पोस्ट ऑफिस आरडी में कोई भी भारतीय नागरिक पैसा लगा सकता है।
  • इस स्कीम में आप सिंगल अकाउंट खुलवा सकते हैं। साथ ही 3 एडल्ट्स तक मिलकर जॉइंट अकाउंट खुलवा सकते हैं।
  • इस स्कीम में नाबालिग के नाम पर अभिभावक भी खाता खुलवा सकते हैं।
  • पोस्ट ऑफिस आरडी अकाउंट 5 साल की मैच्योरिटी अवधि के साथ आता है।
  • निवेशक चाहें तो मैच्योरिटी अवधि को 5 साल और आगे बढ़ा सकते हैं। इस दौरान निवेशक योगदान नहीं करने का विकल्प भी चुन सकते हैं।
  • पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम में लोन की भी सुविधा है।
  • आरडी खाता खुलने के 1 साल बाद या 12 मंथली डिपॉजिट करने के बाद खाताधारक अकाउंट में जमा पैसे के 50% के बराबर रकम का लोन ले सकता है।

10 साल में पाएं 30 लाख रुपये

अगर आपकी पत्नी कामकाजी है, तो आप उनके साथ मिलकर भी इस स्कीम में जॉइंट अकाउंट खुलवा सकते हैं। दोनों अपनी सैलरी से हर महीने 9-9 हजार रुपये की बचत कर सकते हैं और 18,000 रुपये महीने की पोस्ट ऑफिस आरडी करवा सकते हैं। 5 साल बाद आप पोस्ट ऑफिस में आवेदन देकर मैच्योरिटी को 5 साल और आगे बढ़ा सकते हैं।

विवरणराशि
मासिक निवेश (पति + पत्नी)₹18,000
कुल निवेश अवधि10 वर्ष
कुल निवेश राशि₹21,60,000
मैच्योरिटी राशि₹30,75,385
कुल ब्याज आय₹9,15,385

10 साल तक आप अपनी पत्नी के साथ मिलकर 18,000 रुपये महीने पोस्ट ऑफिस आरडी में डालें, तो मैच्योरिटी पर आपके पास 30,75,385 रुपये होंगे। इसमें 21,60,000 रुपये आपकी निवेश राशि और 9,15,385 रुपये ब्याज आय होगी।