HDFC बैंक ने एक अपडेट में कहा है कि वह ग्राहकों के बैंकिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए एक आवश्यक सिस्टम मेंटेनेंस कर रहा है। ऐसे में बैंक की UPI सेवाएं 12 सितंबर, 2025 को प्रभावित रहेंगी। HDFC बैंक ने अपने ग्राहकों को सूचित किया है कि 12 सितंबर, 2025 को 90 मिनट के लिए HDFC बैंक खातों से जुड़ी UPI सेवाएं उपलब्ध नहीं रहेंगी। HDFC बैंक ने कहा कि उसका आवश्यक सिस्टम मेंटेनेंस 12 सितंबर, 2025 को रात 12 बजे से 01:30 बजे तक 90 मिनट के लिए होगा।
-HDFC बैंक के चालू और बचत खातों पर UPI लेनदेन
-RuPay क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किए गए भुगतान
-UPI सेवाओं के लिए HDFC बैंक मोबाइल बैंकिंग ऐप और HDFC बैंक द्वारा समर्थित थर्ड-पार्टी ऐप्स
-व्यापारियों के लिए उनके HDFC बैंक खाते से जुड़ी UPI सेवाएं प्रभावित रहेंगी।
बैंक ने अपने ग्राहकों से इस दौरान सभी बैंकिंग लेनदेन के लिए PayZapp वॉलेट का उपयोग करने के लिए कहा है।
HDFC बैंक का PayZapp एक ऑनलाइन पेमेंट ऐप है जो एक डिजिटल वॉलेट और एक वर्चुअल कार्ड के रूप में काम करता है। आप अपने बैंक खाते या कार्ड का उपयोग किए बिना बिलों का भुगतान करने, पैसे भेजने, ऑनलाइन खरीदारी करने आदि जैसी ऑनलाइन और ऑफलाइन सेवाओं का भुगतान करने के लिए PayZapp का उपयोग कर सकते हैं। HDFC बैंक और गैर-HDFC बैंक दोनों ग्राहक PayZapp ऐप का उपयोग कर सकते हैं। यहां लेनदेन की सीमा गैर-KYC खातों के लिए प्रति माह 10,000 रुपये और KYC वाले ग्राहकों के लिए प्रति माह 2,00,000 रुपये है।
Published on:
10 Sept 2025 03:47 pm