H-1B Visa: क्या अमेरिका के लोग H-1B वीजा पर आने वाले भारतीय कर्मचारियों से चिढ़ते हैं? 21 सितंबर को अमेरिकी सरकार द्वारा एच-1बी वीजा की फीस बढ़ाए जाने के बाद से इसे लेकर काफी बहस हो रही हैं। इस बीच अमेजन के एक पूर्व कर्मचारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक ऐसा अनुभव शेयर किया है, जो कई सवाल खड़े कर रहा है। एच-1बी मुद्दे पर बोलते हुए इस कर्मचारी ने कहा कि वर्क एनवायर्नमेंट बाहर से जितना शानदार दिखता है, उतना नहीं है।