
केंद्रीय विद्यालय बूंदी का उद्घाटन करते लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला (फोटो- @ombirlakota )
बूंदी। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को राजस्थान के बूंदी जिले में 20 करोड़ रुपये की लागत से बने केंद्रीय विद्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में शैक्षिक और औद्योगिक बुनियादी ढांचे के विस्तार के उद्देश्य से प्रमुख विकास की घोषणा की।
कार्यक्रम के दौरान ओम बिरला ने कहा, '20 करोड़ रुपये की लागत वाले केंद्रीय विद्यालय का उद्घाटन किया गया है। जल्द ही स्कूल की क्षमता दोगुनी हो जाएगी, 12वीं कक्षा भी यहां संचालित की जाएगी।'
उन्होंने बूंदी को कृषि उद्योगों के लिए एक प्रमुख केंद्र में बदलने के अपने दृष्टिकोण को भी साझा किया। बिरला ने कहा, "बूंदी कृषि उद्योग का बड़ा केंद्र बनेगा। आज भी बूंदी देश के आकर्षण और सुविधाओं का केंद्र है। यहां 20 कृषि आधारित उद्योग चल रहे हैं। आने वाले समय में यहां और भी कृषि आधारित उद्योग लगाए जाएंगे।"
बड़ौद-बूढ़ादीत पुल की सौगात
सोमवार को ओम बिरला ने कोटा संसदीय क्षेत्र के बड़ौद-बूढ़ादीत में कालीसिंध नदी पर उच्च स्तरीय पुल समेत विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। ओम बिरला ने एक्स पर पोस्ट किया, "कोटा संसदीय क्षेत्र के बड़ौद-बूढ़ादीत में कालीसिंध नदी पर उच्च स्तरीय पुल सहित विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। पुल निर्माण से लेकर नई सड़कें, कक्षा-कक्ष और नए भवन तक, ये कार्य सुनिश्चित कर रहे हैं कि कोई भी नागरिक मूलभूत सुविधाओं से वंचित न रहे।"
बुनियादी ढांचे के महत्व पर जोर देते हुए ओम बिरला ने कहा, "बड़ौद और चंबल ढिपरी के बीच बना यह पुल अब बाढ़ के दौरान लोगों की आवाजाही को बाधित नहीं होने देगा और क्षेत्र के हर गांव, ढाणी और खेत को मजबूत सड़क नेटवर्क से जोड़ेगा। इससे हमारे खाद्यान्न उत्पादकों को भी सीधा लाभ होगा, उनकी उपज अब तेजी से बाजारों तक पहुंचेगी और विकास की गति गांवों तक पहुंचेगी।"
ओम बिरला ने कहा कि पेयजल योजनाओं से लेकर स्वास्थ्य सेवाओं और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने तक कई प्रयास शुरू किए गए हैं। आने वाले वर्षों में कोटा-बूंदी क्षेत्र राजस्थान के विकास मॉडल में अग्रणी भूमिका निभाएगा और 'सर्व समावेशी' विकास के हमारे संकल्प को साकार करेगा।
Published on:
18 Jun 2025 04:03 pm
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
