
बूंदी. बूंदी महोत्सव का बुधवार को गढ़ गणेश के निमंत्रण देकर महोत्सव के सफल आयोजन की कामना की गई। पंडित विश्वनाथ शर्मा ने मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना कर फूल माला से श्रृंगार कर आरती की। पर्यटन अधिकारी प्रेमशंकर सैनी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी विकास मीना, बूंदी महोत्सव समिति सदस्य राजकुमार दाधीच ने गढ़ गणेश को महोत्सव का न्योता देकर महोत्सव के सफल आयोजन की कामना की।
गाइड एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह डोकुन, जेपी शर्मा, संदीप शर्मा, नारायण मण्डोवरा, कार्तिकेय व माइकल ने प्रचार प्रसार के माध्यम से देश भर की टूर एजेंसियों को महोत्सव का निमंत्रण देकर अधिक से अधिक संख्या में विदेशी पर्यटकों को लाने का आग्रह किया है। बूंदी महोत्सव में इस बार सेंड आर्ट फेस्टिवल में कलाकार कुंभा स्टेडियम में छोटीकाशी के मोनोमेंट बनाएंगे। साथ ही गंगा घांटो पर जो आरती होती है उसी तर्ज पर नवल सागर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ दीपदान व आरती होगी।
Published on:
29 Oct 2025 07:06 pm

