4 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धर्मेंद्र की 450 करोड़ की प्रॉपर्टी में मिलेगा हेमा मालिनी की बेटियों को हिस्सा? सनी देओल बोले- उनका हक…

Sunny Deol On Dharmendra Property: धर्मेंद्र के निधन के बाद अब उनकी प्रॉपर्टी पर चर्चा शुरू हो चुकी है। ऐसे में सनी देओल का इस पूरे मामले पर बयान सामने आ रहा है। उन्होंने पिता की वसीयत को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

3 min read
Google source verification
will hema malini daughter esha and ahana get share Dharmendra 450 Crore Property sunny deol big revealed

धर्मेंद्र के निधन के बाद प्रॉपर्टी पर हो रही बात

Sunny Deol On Property: धर्मेंद्र के निधन को 1 हफ्ते से ज्यादा हो चुका है, लेकिन उनके जाने का दर्द अभी भी फैंस और परिवार के दिल में है, वहीं, धर्मेंद्र की प्रॉपर्टी की बात करें तो वह अपने पीछे 450 करोड़ की प्रॉपर्टी छोड़कर गए हैं। ऐसे में अब उनकी वसीयत पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। धर्मेंद्र के 2 परिवार हैं पहली पत्नी प्रकाश कौर और 4 बच्चे सनी, बॉबी, अजीता और विजेता हैं और दूसरी पत्नी हेमा मालिनी और उनकी 2 बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल हैं। वही, उनके 13 नाती और पोते हैं।

सनी देओल ने किया धर्मेंद्र की प्रॉपर्टी पर बड़ा खुलासा (Sunny Deol On Property)

धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में हेमा मालिनी और उनकी बेटियों को नहीं बुलाया गया था। ऐसे में जो परिवार में मतभेद थे वह अब सामने आ रहे हैं। वहीं,धर्मेंद्र के निधन के बाद सवाल उठ रहा है कि जो एक्टर प्रॉपर्टी छोड़कर गए हैं वह कैसे और किसे मिलेगी? क्या हेमा मालिनी और उनकी दोनों बेटियों को इसमें हिस्सा दिया जाएगा?

इसी को लेकर सोशल मीडिया पर ये खबरें फैली हुई हैं। वहीं, देओल परिवार के एक करीबी सूत्र ने भी बड़ा खुलासा किया है और बताया है कि भले ही परिवार में अनबन की खबरें हों, लेकिन सनी देओल ने कहा है कि उनकी जो बहने हैं ईशा और अहाना, उन्हें भी प्रॉपर्टी में पूरा हिस्सा दिया जाएगा। देओल परिवार के सूत्र ने ये भी बताया है कि सनी देओल ये बिल्कुल नहीं चाहते कि ईशा और अहाना का हक मारा जाए और धर्मेंद्र की भी यही इच्छा थी कि उनके सभी बच्चों को उनका हक दिया जाए।

45 साल की शादी में धर्मेंद्र के घर नहीं गईं हेमा मालिनी (Dharmendra And Hema Malini Marriage)

बता दें, धर्मेंद्र जब से हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर अपने घर लौटे थे तब से एक बार भी न हेमा मालिनी, न ईशा और ना ही अहाना देओल को धर्मेद्र के घर जाते देखा गया, एक्टर की आखिरी समय में हालत बेहद खराब थी। इसके बावजूद उनका दूसरा परिवार उन्हें देखने नहीं गया। इसकी बड़ी वजह जो अब सामने आ रही है वह यही है कि हेमा मालिनी 45 साल की शादी में कभी धर्मेंद्र के घर जहां वह अपनी पहली पत्नी और बच्चों के साथ रहते थे वहां नहीं गईं हैं।

धर्मेंद्र से आखिरी समय में नहीं मिल पाईं हेमा मालिनी (Dharmendra Last Time)

हेमा मालिनी को लेकर कहा जा रहा है कि वह अपने पति के अंतिम दर्शन भी नहीं कर पाईं, या उनसे उनके आखिरी समय में मिल भी नहीं पाई थीं। वहीं, बता दें कि धर्मेंद्र के पास लोनावला में एक बड़ी प्रॉपर्टी है। बड़ा फार्महाउस है, जूहू में एक बड़ा बंगला है। सनी साउंड्स स्टूडियो है। विजेता फिल्म प्रोडक्शन कंपनी है। वहीं, कुछ उनके नाम के रेस्टोरेंट भी हैं और कई जमीन भी हैं।

24 नवंबर को हुआ था धर्मेंद्र का निधन (Dharmendra Death)

सोशल मीडिया पर लोग ऐसे में कई सवाल खड़े कर रहे हैं, लेकिन अभी कुछ ही कहना मुश्किल होगा, लेकिन धर्मेंद्र अपने दोनों परिवारों से बेहद प्यार करते थे और हमेशा दोनों पत्नियों को एक समान दर्जा भी देते थे। उनका निधन 24 नवंबर को उनके आवास पर ही हुआ। वह काफी समय से बीमार चल रहे थे। उन्हें हॉस्पिटल में भी एडमिट कराया गया था, जिसके बाद वह स्वस्थ हो रहे थे और घर भी आ गए थे, लेकिन अचानक उनकी तबीयत खराब हुई और उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।