Patrika Logo
Switch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

प्लस

प्लस

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

‘धुरंधर’ के ट्रेलर लॉन्च में नहीं पहुंचे संजय दत्त और अक्षय खन्ना, सामने आई ये वजह

Dhurandhar Trailer Out: संजय दत्त और अक्षय खन्ना की अनुपस्थिति में मोस्ट-अवेटेड मल्टीस्टारर फिल्म 'धुरंधर' का रोंगटे खड़े कर देने वाला ट्रेलर मेकर्स ने रिलीज कर दिया है। दोनों ही एक्टर ट्रेलर लॉन्च इवेंट में क्यों नहीं आए, इसकी वजह भी सामने आ गई है।

मुंबई

Saurabh Mall

Nov 18, 2025

Dhurandhar Trailer Out
‘धुरंधर’ फिल्म का पोस्टर। फोटो में संजय दत्त और अक्षय खन्ना (इमेज सोर्स: IMDb)

Dhurandhar Trailer Release: साल 2025 की मोस्ट-अवेटेड मल्टीस्टारर फिल्म 'धुरंधर' का धुआंधार ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है। इसमें स्टार पावर का ऐसा धमाका है कि नजरें हटाना मुश्किल हो जाएगा। 4 मिनट के इस हाई-वोल्टेज ट्रेलर में रणवीर सिंह, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और आर. माधवन के किरदार पूरी तरह छाए हुए हैं। शुरुआत से लेकर एंड तक ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन है। अर्जुन रामपाल ने खतरनाक विलेन का किरदार निभाया है। वहीं रणवीर सिंह की एनर्जी, संजय दत्त की दमदार मौजूदगी और माधवन का इंटेंस अंदाज फिल्म को और भारी-भरकम बना रहा है। कुल मिलाकर आप कह सकते हैं कि ‘धुरंधर’ का ट्रेलर बिल्कुल अपने नाम की तरह धाकड़, धमाकेदार और धुरंधर है।

ट्रेलर इवेंट में क्यों नहीं पहुंचे संजय दत्त और अक्षय खन्ना

रणवीर सिंह की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘धुरंधर’ का दमदार ट्रेलर आज मुंबई में लॉन्च हुआ। इस दौरान संजय दत्त और अक्षय खन्ना को छोड़ पूरी स्टारकास्ट मौजूद रही।

पहले तो अर्जुन रामपाल ने हंसते हुए कहा कि दोनों कलाकार वीजा न मिलने के कारण नहीं आ सके। लेकिन बाद में मैनेजमेंट टीम ने साफ बताया कि अर्जुन मजाक कर रहे थे। असली वजह ये थी कि संजय दत्त और अक्षय खन्ना किसी दूसरी शूटिंग में बिजी थे, इसलिए इवेंट में नहीं पहुंच पाए। हालांकि इन दोनों की अनुपस्थिति के बावजूद, लॉन्च पूरी तरह उत्साह और स्टार पावर से भरपूर रहा। बता दें फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।

क्या है फिल्म की कहानी?

कहानी पाकिस्तान और भारत के बीच 1971 में हुए युद्ध से शुरू होती है। अर्जुन रामपाल पाकिस्तानी आईएसआई मेजर इकबाल का रोल प्ले कर रहे हैं, जिनका रवैया भारत के प्रति बेहद क्रूर है। आर. माधवन भारतीय इंटेलिजेंस के अफसर अजय संयल का रोल प्ले कर रहे हैं। अजय संयल भारत से आतंकवाद को खत्म करने के लिए और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने का प्लान बना रहे हैं।