
Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस में इन दिनों बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक फिल्मों का मेला लगा हुआ है, कई बड़ी फिल्में दर्शकों को लुभाने के लिए बॉक्स ऑफिस पर कतार में हैं। जहां एक तरफ यामी गौतम और इमरान हाशमी की फिल्म 'हक' जो कानूनी दांव-पेंच दिखा रही है, तो वहीं 'जटाधरा' एक्शन और हॉरर का तड़का लगा रही है। इसके अलावा 'द गर्लफ्रेंड' और 'बाहुबली द एपिक' भी अपनी जगह बनाए रखने की कोशिश में हैं।
फिल्म 'हक' ने वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई की। बता दें कि इमरान हाशमी और यामी गौतम की जोड़ी को फैंस से खूब तारीफ मिली है। सुपर्ण एस. वर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने sacnilk के मुताबिक, रविवार तक 8.9 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
फिल्म 'जटाधारा' की शुरुआती समय थोड़ी धीमी रही और इसने पहले दिन 90 लाख कमाए। सोनाक्षी सिन्हा और सुधीर बाबू की फिल्म 'जटाधरा' दर्शकों को लुभाने में नाकाम रही और अब तक फिल्म ने सिर्फ 3.13 करोड़ रुपये की कमाई की है।
रश्मिका मंदाना की 'द गर्लफ्रेंड' भी फैंस को पसंद आ रही है। फिल्म ने रविवार तक 6.95 करोड़ रुपये की कमाई की है। रश्मिका की परफॉर्मेंस और फिल्म की कहानी ने फैंस के दिल में जगह बनाने में सफलता हासिल की।
फिल्म 'बाहुबली द एपिक' 10 दिनों से बॉक्स ऑफिस पर अब भी टिकी हुई है, और फैंस प्रभास की जमकर तारीफे कर रहे है। बता दें कि फिल्म ने रविवार को 73 लाख रुपये कमाए, जिससे कुल कमाई 32.51 करोड़ रुपये की हो गई है।
'द ताज स्टोरी' भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने में कामयाब रही। अभिनेता परेश रावल की फिल्म ने रविवार को 2.09 करोड़ रुपये कमाए, जिससे कुल कमाई 15.74 करोड़ रुपये हो गई है।
दरअसल, इस वीकेंड 'हक' ने बाजी मारी है। साथ ही 'जटाधरा' फैंस को रिझाने में नाकामयाब रही और बाकी फिल्मों ने भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है।
Published on:
10 Nov 2025 10:33 am

