Patrika Logo
Switch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

प्लस

प्लस

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Dharmendra Last Rites: पिता धर्मेंद्र के अंतिम दर्शन के लिए श्मशान घाट पहुंची इशा और हेमा मालिनी संग ये सेलेब्स

Dharmendra Death: बॉलीवुड के 'ही-मैन' धर्मेंद्र का 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया, जिससे फिल्म इंडस्ट्री और उनके लाखों फैंस शोक में डूब गए। मुंबई के विले पार्ले स्थित श्मशान घाट पर उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे ये स्टार...

धर्मेंद्र के अंतिम दर्शन को शमशान घाट पहुचें,अमिताभ बचच्चन और आमिर खान
धर्मेंद्र ने कहा दुनिया को अलविदा(सोर्स: X)

Dharmendra Death:बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र को लेकर बड़ी खबर आ रही है। रिपोर्ट के अनुसार, धर्मेंद्र का निधन हो गया है। सोशल मीडिया पर इस खबर ने उनके फैंस को तोड़ कर रख दिया है। बता दें, एक्टर पिछले दिनों अस्पताल में एडमिट हुए थे जिसके बाद उन्हें 12 नवंबर को डिस्चार्ज कर दिया गया था। लेकिन अब अपडेट आया हैं कि वो अब नहीं रहे।

अंतिम दर्शन को श्मशान घाट पहुचें ये स्टार

पिछले दिनों उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दरअसल, बॉलीवुड के 'ही-मैन' की निधन से, फिल्मी जगत और उनके लाखों फैंस शोक में डूब गए हैं। मुंबई के विले पार्ले स्थित श्मशान घाट पर उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए उनकी पत्नी हेमा मालिनी और बेटी ईशा देओल पहुंची।

इन स्टार्स ने दी श्रद्धांजली

इस दुख की घड़ी में अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और आमिर खान जैसे बॉलीवुड के कई बड़े सितारे भी मौजूद रहें, जिन्होंने नम आंखों से अपने प्रिय अभिनेता को श्रद्धांजलि अर्पित की हैं। बता दें, धर्मेंद्र का जाना भारतीय सिनेमा के एक युग का अंत है, लेकिन उनकी फिल्में और उनका शानदार व्यक्तित्व हमेशा फैंस के दिलों में अमर रहने वाले हैं।

बता दें, धर्मेंद्र का 8 दिसंबर को 90वां जन्मदिन था। परिवार उनके जन्मदिन के जश्न की तैयारियां भी कर रहा था, लेकिन अपने जन्मदिन से ठीक 14 दिन पहले ही उन्होंने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है।

धर्मेंद्र के वर्कफ्रंट की बात करें तो, उनकी आखिरी फिल्म Ikkish में उन्होंने अपनी आवाज देखकर इस फिल्म को और भी यादगार बना दिया है। इससे पहले उन्होंने कृति सेनन और शाहिद कपूर की फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में नजर आए थे। अब उनकी अंतिम फिल्म 'इक्कीस' होगी, जो श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी है।