
हेमा मालिनी और धर्मेंद्र (सोर्स: X @aapkadharam)
Hema Malini Dharmendra Meeting Story: बॉलीवुड के फेमस जोड़ी धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की प्रेम कहानी को तो सब जानते हैं, लेकिन क्या आप जानते है कि उनकी पहली बार हेमा मालिनी से मुलाकात कब हुई थी। ये जितना मजेदार किस्सा है, उतना ही दिलचस्प भी। बता दें कि के.ए अब्बास की फिल्म 'आसमान महल' के प्रीमियर के दौरान हेमा मालिनी से धर्मेंद्र की मुलाकात हुई, इसके बाद धर्मेंद्र ने शशि कपूर से हेमा को देखते ही जो कुछ कहा, वो हेमा भी वहां से गुजरते समय सुन चुकी थीं।
दरअसल, प्रीमियर में हेमा बिल्कुल सिम्पल तरीके से तैयार होके गई थी, क्योंकि उनके प्रोड्यूसर बी. अनंतस्वामी की ये सलाह थी। उन्होंने कांजीवरम साड़ी पहनी, आंखों में काजल और बालों में गजरा लगाया था। उस समय उनकी पहली फिल्म 'सौदागर' रिलीज नहीं हुई थी, इसलिए फैंस के बीच वो अनजानी स्टार थीं।
जब उन्हें स्टेज पर बुलाया गया तो धर्मेंद्र और शशि दोनों वहीं मौजूद थे और हेमा शरमाती हुई स्टेज की ओर जा रही थी। तभी धर्मेंद्र ने शशि के कान में धीरें से कहा,' ये कुड़ी बड़ी चंगी है', इस बात को सुनकर हेमा शर्म से लाल हो गई थी।
इसके बाद हेमा ने 'बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल' में इस किस्से का जिक्र करते हुए आगे बताया, 'मैनें सुन के अनसुना कर दिया, पर अन्दर से शर्मिन्दा हो उठीं थी।' बाद में जब उन्हें राज कपूर की फिल्म 'ड्रीम गर्ल' में रोल के लिए धर्मेंद्र से औपचारिक रूप से मिलवाया गया, तब उनकी असल पहचान और बातचीत वही से शुरू हुई थी। ये छोटी-सा मोमेंट बाद में एक लंबी प्रेम कहानी कब बन गई, पता ही नहीं चला। वो उस शरमाई हुई पहली मुलाकात ने धीरे-धीरे दोनों को एक साथ स्टार बनते देखा और बॉलीवुड के सबसे फेमस जोड़ों में से एक बन गया।' इस किस्से ने ये भी दिखाया कि फिल्मों के पर्दे के पीछे भी ऐसी नाजुक और यादगार मुलाकातें घटती रहती हैं।
Published on:
11 Nov 2025 03:27 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
