
पुजारी सहित पांच जुआरी पुलिस की पकड़ में, मंदिर में लगा रहे थे दांव,पुजारी सहित पांच जुआरी पुलिस की पकड़ में, मंदिर में लगा रहे थे दांव,पुजारी सहित पांच जुआरी पुलिस की पकड़ में, मंदिर में लगा रहे थे दांव
बिलासपुर. मंदिर का पुजारी मंदिर में ही अपने साथियों के साथ जुआ खेल रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पुजारी सहित अन्य जुआरियों को गिरफ्तार उनके पास से नगद रकम बरामद किया है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिविल लाइन क्षेत्र के तालापारा मोहल्ले में रविदास मंदिर हैं। जहां पर मंदिर का पुजारी अपने अन्य चार साथियों के साथ जुए में दांव लगा रहा था। जिसमें तालापारा मोहल्ले के लोग शामिल थे। सिविल लाइन पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस पांच जुआरियों को पकड़कर थाने ले आई। जुआरियों के पास ताश और नगद 7300 रुपए बरामद हुए। सभी जुआरी पुलिस से छोडऩे की गुहार लगा रहे थे। पुलिस पांचों जुआरियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया हैं। मालूम हो कि तालापारा क्षेत्र में आए दिन जुआरी ग्रुप के साथ जुआ खेलते हैं। मोहल्लेवासियों की शिकायत पर पुलिस ने अपनी गश्त बढ़ा दी है।
Published on:
15 Mar 2020 03:50 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
