11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

icon

वीडियो

icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

श्री खाटू श्याम मंदिर में फागुन महोत्सव पर निकाली गई भव्य निशान यात्रा, बाबा के भजनों में देर रात तक झूमते रहे श्रद्धालू

आज बाबा को सवामणी भोग अर्पित किया जाएगा

less than 1 minute read
Google source verification
श्री खाटू श्याम मंदिर में फागुन महोत्सव पर निकाली गई भव्य निशान यात्रा, बाबा के भजनों में देर रात तक झूमते रहे श्रद्धालू

श्री खाटू श्याम मंदिर में फागुन महोत्सव पर निकाली गई भव्य निशान यात्रा, बाबा के भजनों में देर रात तक झूमते रहे श्रद्धालू

बिलासपुर. घोंघा बाबा मंदिर परिसर स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में फागुन महोत्सव के दूसरे दिन श्रद्धालूओं ने जमकर होली खेली। बाबा का अलौकि श्रृंगार कर भव्य निशान यात्रा निकाली गई। यह यात्रा तिलक नगर स्थित श्री राम मंदिर से प्रारंभ होकर श्री खाटू श्याम मंदिर में समाप्त हुई। मंदिर परिसर में श्रद्धालूओं ने देर रात बाबा के भजनों में झूमते रहे। फागुन के सतरंगे उत्सव में बाबा श्याम का राजसी सतरंगी श्रृंगार किया गया। साथ ही प्रभु को पिचकारी और रंग भी चढ़ाया गया । सुबह 10.30 बजे बाबा को चांदी के सिंहासन में बैठाकर तिलक नगर स्थित श्री राम मंदिर से निशान यात्रा निकाली गई। जो देवकीनंदन चौक, सिम्स चौक, सदर बाजार, गोल बाजार, सिटी कोतवाली होते हुए घोंघा बाबा मंदिर परिसर स्थित श्री श्याम खाटू मंदिर पहुंची। मंदिर पहुंचकर भक्तों जमकर होली खेली। निशान यात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत करते हुए बाबा की आरती उतारी गई। रात में भजन संध्या एवं फूलों की होली का आयोजन किया गया। जिसमें भक्तों ने बाबा के भजनों में झूमते हुए जमकर फूलों की होली खेली। मध्यरात्रि महाआरती और छप्पन भोग के बाद प्रसाद वितरण किया गया। शनिवार को महोत्सव के अंतिम दिन प्रभु को सवामणी भोग अर्पित किया जाएगा।

बाबा के भजनों में झूमते रहे श्रद्धालू

आज बिरज में होली रे रसिया..., म्हरो श्याम रेंगीलो..., खाटू वाले श्याम तेरी शरण में आ गयो..., रंग मत डारे रे सांवरिया जैसे गीतों की प्रस्तुति कोलकाता से पधारे बिन्नू एवं उनकी टीम ने किया। जिसे सुनकर भक्त प्रभु की भक्ति में लीन होकर देर रात तक झूमते रहे। श्री खाटू श्याम होली के लिए विशेष इत्र की व्यवस्था की गई थी। जिसमें केसर, गुलाब और रुह के इत्र के साथ प्रभु को होली के रंग में रंग दिया।