Patrika Logo
Switch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

प्लस

प्लस

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

पेड़ के नीचे दिखा खौफनाक मंजर! इलाके में फैली सनसनी; मामला है हैरान कर देने वाला

Bijnor News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पेड़ से लटका मिला। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई हैं। शव की पहचान और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

bijnor unknown young man hanged tree sensational case
पेड़ के नीचे दिखा खौफनाक मंजर! Image Source - Social Media 'X'

Unknown young man hanged case in Bijnor: यूपी के बिजनौर जिले के नगीना मार्ग पर छोइया नदी के पास रविवार की सुबह एक अज्ञात युवक का शव पेड़ से लटका पाया गया। इस घटना ने इलाके में अफरा-तफरी मचा दी और ग्रामीण तुरंत मौके पर जमा हो गए। शव की स्थिति देखकर स्थानीय लोग हैरान रह गए और सनसनी फैल गई।

पेट्रोकेमिकल ईंट भट्ठे के पास मिली भयावह स्थिति

सूचना के अनुसार शव मोहित पेट्रोकेमिकल ईंट भट्ठे के पास पेड़ से लटका हुआ था। घटना की पहली झलक ने ही ग्रामीणों को स्तब्ध कर दिया। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और पूरी जगह को घेर लिया।

पुलिस और फॉरेंसिक टीम की जांच

घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस और फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची। टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए और शव की स्थिति तथा आसपास के वातावरण का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल की जांच प्राथमिक तौर पर आत्महत्या के संकेत दे रही है, लेकिन अन्य संभावनाओं को भी खंगाला जा रहा है।

नहीं हो पाई युवक की पहचान

अभी तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस आसपास के थानों और स्थानीय लोगों से लगातार संपर्क कर रही है। स्थानीय निवासियों से पूछताछ के जरिए युवक के परिवार और पिछले हालात की जानकारी जुटाई जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि पहचान के बाद ही घटनाक्रम की पूरी गुत्थी सुलझाई जा सकेगी।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस अन्य कोणों की भी जांच कर रही है। प्रशासन ने ग्रामीणों से अफवाहें फैलाने से बचने की अपील की है।

अचानक हुई घटना से ग्रामीणों में दहशत

घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं और मामले की वास्तविकता जानने के लिए प्रशासन व पुलिस टीम की हर अपडेट पर नजर रखे हुए हैं। बिजनौर में अज्ञात युवक के शव मिलने की खबर ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।