Patrika Logo
Switch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

प्लस

प्लस

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

SIR : अगर ये स्थिति रही तो बड़ी संख्या में कट जाएंगे मतदाताओं के नाम, जानें कारण

SIR : मैपिंग कार्य और फार्म ले लिए, लेकिन फील्ड पर उतरे ही नहीं। 21.25 लाख मतदाताओं में से साढ़े 6 लाख से अधिक 2003 की सूची में। देखें राज्य में भोपाल की स्थिति।

भोपाल

Faiz Mubarak

Nov 11, 2025

SIR
भोपाल में SIR की स्थिति (Photo Source- Patrika)

SIR : मतदाता सूची वृहद पुनरीक्षण में 2003 की सूची से मैपिंग में मध्य प्रदेश में भोपाल जिला सबसे पीछे है। बीएलओ मैपिंग कार्य और फार्म ले लिए, लेकिन फील्ड में उतरे ही नहीं। सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, बीते एक सप्ताह में महज 22.18 फीसदी मतदाताओं की ही मैपिंग की जा सकी। 50 फीसदी से अधिक ऐसे हैं, जिनके पास अब तक बीएलओ पहुंचे ही नहीं हैं। अगर सही मैपिंग नहीं हुई और फार्म जमा नहीं कराए गए तो सूची बड़ी संख्या में नाम कटने की आशंका है। मैपिंग कार्य में भोपाल पांचवें नंबर पर है।

ऐसे समझें स्थिति

मतदाता 2003 की सूची से मैप किए गए

विधानसभा----कुल मतदाता----मैपिंग----प्रतिशत

-हुजूर----387134----83257----21.51

-उत्तर----249708----51161----20.49

-मध्य----244245----42628----17.45

-दक्षिण पश्चिम----234139----39480----16.86

-गोविंदपुरा----401909----57921----14.41

-नरेला----354854----38875----10.96

-बैरसिया----253919----158215----62.31

कुल----2125908----471537----22.18

मैपिंग में बॉटम 5 जिले

-22.18 फीसदी भोपाल

-31.17 फीसदी इंदौर

-34.16 फीसदी ग्वालियर

-47.34 फीसदी उज्जैन

-52.49 फीसदी जबलपुर

मैपिंग में टॉप 5 जिले

-76.50 फीसदी बैतूल

-75.57 फीसदी बालाघाट

-73.27 फीसदी सिवनी

-72.62 फीसदी डिंडोरी

-71.89 फीसदी उमरिया

कलेक्टर बोले- तेजी से चल रहा काम

जिले से सामने आए तमाम आंकड़ों से अलग भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह का कहना है कि, यहां की सभी विधानसभाओं में मतदाताओं के मैपिंग का काम तेजी से चल रहा है। बीएलओ एप पर इस मैपिंग को अपडेट करना है। ये भी किया जा रहा है।