3 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में 250 रुपये के लिए पुलिसकर्मी ने युवक को पीटा

policeman beat young man: वर्कशॉप में कर्मचारी है पीड़ित युवक, स्कूटी का काम कराने आया था हवलदार, हवलदार पीटता रहा साथी पुलिसकर्मी खड़े देखते रहे...।

2 min read
Google source verification
BHOPAL

policeman beat young man for 250 rupees

policeman beat young man: मध्यप्रदेश में एक बार फिर पुलिसकर्मी की गुंडागर्दी सामने आई है। मामला राजधानी भोपाल का है जहां एक हवलदार ने युवक को लात-घूंसों से पीटा। घटना बागसेवनिया थाना इलाके की है जहां नारायणनगर के एक सर्विस सेंटर में काम करने वाले युवक के साथ ये घटना हुई है। घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें पुलिसकर्मी युवक को लात मारकर गिराते और झूमाझटकी करते दिख रहा है। बताया जा रहा है कि मारपीट करने वाला पुलिसकर्मी बैरागढ़ में पदस्थ है और उसका नाम राम अवतार धाकड़ है।

देखें वीडियो-

250 रुपये के लिए पुलिसकर्मी ने पीटा

पीड़ित युवक ने बताया कि वो नारायण नगर में सर्विस सेंटर में सर्विस एडवाइजर है। शनिवार शाम को एक पुलिसकर्मी आया और अपना नाम राम अवतार धाकड़ थाना बैरागढ़ में पदस्थ बताया। उनकी स्कूटर का ब्रेक लिवर खराब हो गया था जिसे तुरंत सुधारने की उन्होंने बात कही। इस पर लिवर के पैसे 250 रुपये चुकाने के लिए कहा तो पुलिसकर्मी ने पैसे देने से इंकार करते हुए इंश्योरेंस से काम करने के लिए कहा। जिसके जवाब में उसने पुलिसकर्मी से कहा कि अगर इंश्योरेंस में काम कराना है तो गाड़ी छोड़कर जानी होगी और क्लेम सेटल होने में करीब एक हफ्ते का वक्त लग सकता है।

गालियां दीं, लात-घूंसों से पीटा

पीड़ित सचिन के मुताबिक एक हफ्ते तक गाड़ी छोड़ने के लिए पुलिसकर्मी तैयार नहीं था और तुरंत लिवर चेंज करने की बात कह रहा था। जब उसने उनसे कहा कि यही प्रकिया है और इसका पालन करना होगा तो पुलिसकर्मी भड़क गया और गालियां देने लगा। गाली देने से मना करने पर सर्विस सेंटर के बाहर ले जाकर मारपीट की। बीच बचाव करने जब साथी आया तो उसके साथ भी मारपीट की। इस दौरान शोरूम के कर्मचारियों ने 112 पर कॉल भी किया पुलिस आई भी लेकिन उनके सामने भी पुलिसकर्मी मारपीट करता रहा। जो वीडियो सामने आया है उसमें अन्य पुलिसकर्मी मारपीट करने वाले पुलिसकर्मी को रोकने की जगह खड़े नजर आ रहे हैं।