4 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कर्मचारियों को नहीं मिलेगी शनिवार की छुट्टी, जल्द होने वाला है बड़ा फैसला

MP News: मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियों पर दो मॉडल पर विचार किया जा रहा है।

2 min read
Google source verification

MP News: मध्यप्रदेश के सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों के कामकाज करने के तरीके में बड़ा बदलाव होना जा रहा है। शासन हफ्ते में एक दिन के अवकाश पर विचार कर रही है। साथ ही सालाना मिलने वाले अवकाशों को कम करने के लिए दस से ज्यादा राज्यों में मंथन चल रहा है।

प्रस्ताव को स्वीकृति मिली तो होंगे बड़े बदलाव

इसके संबंध में जल्द एक बड़ी बैठक होगी। बैठक में सहमित बनने के बाद प्रस्ताव सीएम डॉ मोहन यादव के पास भेजा जाएगा। प्रस्ताव को सीएम की हरी झंडी मिलती है तो सरकारी दफ्तर अब केवल दूसरे और तीसरे शनिवार को बंद रहेंगे। जबकि बाकी सभी शनिवार को सामान्य कार्य दिवस रहेंगे। साथ ही सरकारी छुट्टियों में भी कटौती देखने को मिल सकती।

अवकाशों के दो मॉडल पर चर्चाएं

शासन के द्वारा दो मॉडल पर विचार किया जा रहा है। जिसमें पहला प्रस्ताव है। उसमें 6 दिन का कार्य दिवस। इसमें सिर्फ दूसरे और तीसरे शनिवार को अवकाश रहेगा। दूसरा प्रस्ताव भारत सरकार की तर्ज पर तैयार किया गया है। जिसमें हफ्ते में पांच दिन कार्यालय खुलेंगे, लेकिन समय में एक घंटे की बढ़ोत्तरी रहेगी। यानी ऑफिस का समय सुबह 9 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक होगा।

सीएम लेंगे अंतिम फैसला

सामान्य प्रशासन विभाग ने सरकारी दफ्तारों में सार्वजनिक, सामान्य और ऐच्छिक अवकाशों के निर्धारण के संबंध में 22 सितंबर को एक समिति बनाई गी थी। जिसमें 10 से अधिक राज्यों में मिलने वाले अवकाशों का अध्ययन किया गया। जिसमें समिति के द्वारा जल्द एक बड़ी बैठक होगी। जिसे सीएम डॉ मोहन यादव की स्वीकृति के साल 2026 से लागू किया जा सकता है।

सामान्य प्रशासन विभाग के एसीएस संजय शुक्लाने मीडिया को बताया कि समिति की बैठक में कई राज्यों ने अवकाशों का अध्ययन किया है। इस संबंध में फैसला फाइनल मीटिंग में किया जाएगा। जो भी फैसला होगा, वह शासन को अवगत कराया जाएगा।