Patrika Logo
Switch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

प्लस

प्लस

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

पांच जिलों के कलेक्टरों को चेतावनी, मिला 30 दिन का समय, ये है मामला

MP News: आयोग ने सोमवार को कटनी, जबलपुर, डिंडौरी, सिवनी और उमरिया कलेक्टर को नोटिस जारी किया। 30 दिन में जांच रिपोर्ट मांगी है। आयोग ने चेतावनी दी है कि यदि जवाब समय पर नहीं मिलता है तो सिविल न्यायालय की शक्तियों का प्रयोग कर समन जारी किया जाएगा।

MP News BJP MLA Sanjay Pathak
MP News (फोटो सोर्स : पत्रिका क्रिएटिव)

MP News: विजयराघवगढ़ से भाजपा विधायक संजय पाठक पर आरोप है कि उन्होंने चार आदिवासियों के नाम पर लगभग 1111 एकड़ जमीन खरीदी। शिकायत की जांच अब राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग करेगा। इस संबंध में आयोग ने सोमवार को कटनी, जबलपुर, डिंडौरी, सिवनी और उमरिया कलेक्टर को नोटिस जारी किया। 30 दिन में जांच रिपोर्ट मांगी है। आयोग ने चेतावनी दी है कि यदि जवाब समय पर नहीं मिलता है तो सिविल न्यायालय की शक्तियों का प्रयोग कर समन जारी किया जाएगा।

ये भी है गंभीर आरोप

कटनी जिले के गरीब आदिवासियों के नाम कर अरबों की जमीनें खरीदी हैं। इन आदिवासियों के खातों में रुपए का लेन-देन विधायक व उनके परिवार से जुड़ीं कंपनियों से होने का आरोप है। जमीन बेचने पर आदिवासियों के खातों में पहुंचे करोड़ों बंगाल क्रेडिट कॉर्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेड, महाकौशल ह्रश्वलांटेशन, शारदा मां ट्रेडमार्क प्राइवेट लिमिटेड में ट्रांसफर की गई है।

गरीब बन गए करोड़पति

मामले की शिकायत कटनी के माई नदी निवासी समाजसेवी दिव्यांशु अंशू मिश्रा ने आयोग से की थी। आरोप है कि विधायक संजय पाठक द्वारा कटनी जिले के अपने चार आदिवासी कर्मचारियों के नाम पर डिंडौरी, जबलपुर, उमरिया, कटनी एवं सिवनी जिले में बैगा आदिवासियों के साथ धोखाधड़ी कर अरबों रुपए कीमत की लगभग 1111 एकड़ जमीनें खरीदीं। इन चारों में से तीन नत्थू कोल, प्रहलाद कोल एवं राकेश सिंह गौड़ गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वालों की सूची में हैं। मामले को पत्रिका ने 28 जुलाई 2025 के अंक में उजागर किया था।