
क्राइम (फोटो सोर्स- Dreamstime)
Crime News: टाउनशिप इलाके में झपटमारों का खौफ बढ़ता जा रहा है। बुधवार सुबह महज कुछ ही मिनटों के अंतराल में स्कूटी और बाइक सवार बदमाशों ने दो बुजुर्ग महिलाओं को निशाना बनाकर उनकी सोने की चेन झपट ली और फरार हो गए। वारदातें दिनदहाड़े होने से इलाके में दहशत का माहौल है। बता दें कि 24 घंटे बाद भी पुलिस को आरोपियों का सुराग नहीं मिला है, हालांकि दोनों प्रकरण दर्ज कर त्वरित कार्रवाई का दावा किया जा रहा है।
भिलाई नगर टीआई जितेंद्र वर्मा के अनुसार सुबह सात बजे सेक्टर-10 की शशि श्रीवास्तव (75) मॉर्निंग वॉक पर थीं। रोड-23 पर रजनीश चंद्राकर के घर के सामने बाइक सवार दो युवक पहुंचे और पीछे बैठे युवक ने उनके गले में हाथ मारकर करीब 45 हजार रुपए की सोने की चेन झपट ली। महिला गिर पड़ी और शोर मचाया, लेकिन आरोपी भाग निकले।
करीब 15 मिनट बाद इसी तरह की वारदात सेक्टर-1 में हुई। टीआई राजेश साहू ने बताया कि अमृत बाई (80) रोज की तरह वॉक पर थीं। सेक्टर-1 स्कूल के पास दो युवक बाइक रोककर उनसे बोले कि स्वेटर के अंदर कोई कीड़ा चल रहा है। महिला जैसे ही गले की तरफ देखने लगी, पीछे बैठा युवक उतरकर आया और सोने का मंगलसूत्र झपटकर फरार हो गया।
Updated on:
20 Nov 2025 04:04 pm
Published on:
20 Nov 2025 04:03 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
