Patrika Logo
Switch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

प्लस

प्लस

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

श्मशान घाट के पास मिली कार,दोनों युवक लापता

25 जून की रात में लापता हुए थे युवक।अंडर ब्रिज के पास पुलिया से बहने की आशंका।कार निकालने मौके पर बनाया जा रहा रास्ता।

श्मशान घाट के पास मिली कार,दोनों युवक लापता
Car found near cremation ground, both youths missing,Car found near cremation ground, both youths missing,Car found near cremation ground, both youths missing


बैतूल. रविवार की रात लापता हुए शहर निवासी दो युवक की कार गंज में श्मशान घाट के पास मंगलवार शाम को मिली है। कार से दोनों युवक लापता है। कार उल्टी पड़ी हुई है और सामने का कांच भी टूटा हुआ है। कार के अंदर जूते पड़े हुए हैं। एक युवक राहुल शर्मा पटवारी कॉलोनी रहता है। आशंका जताई जा रही है कि बडोरा से भोजन करने के बाद दोनों दोस्त वापस घर आ रहे थे। इस दौरान अंडर ब्रिज की पुलिया में बाढ़ होने से कार बह गई। कार पास के ही नाले से पार हो गई और फिर झाडिय़ों में फंस गई। पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। कार को निकालने के लिए जेसीबी मशीन से रास्ता बनाया जा रहा है। मौके पर परिजन पहुंच गए थे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी।
पत्नी से कहा 10-15 मिनट में आते हैं
पटवारी कॉलोनी निवासी रमेश शर्मा ने बताया कि 25 जून की रात में 9 बजे के लगभग उनका बेटा राहुल शर्मा (32) परिवार के साथ बाजार करके घर लौटा था। कुछ ही देर बाद में हमलापुर निवासी नितिन तिवारी का फोन आया और उसने राहुल को गंज में एयू बैंक के पास मिलने के लिए कहा। राहुल घर से फोर व्हीलर लेकर बैंक पहुंचा और लापता हो गया। रात में 1.24 पर राहुल की अपनी पत्नी से बात हुई थी। राहुल ने कहा था वे बडोरा में है और 10-15 मिनट में घर आ रहे हैं। राहुल ने अपनी पत्नी से भोजन पैक कराकर लाने के लिए भी कहा था, लेकिन पत्नी ने इससे मना कर दिया। पिता रमेश शर्मा ने बताया कि रात में 1.59 बजे से लगातार फोन बंद आ रहा है। सोमवार को सुबह सदर में मोबाइल की लोकेशन मिली थी। जिससे सदर में भी पूरी तलाश की है,लेकिन पता नहीं चला है। परिवार और रिश्तेदारों में भी राहुल को लेकर पूछताछ की गई, लेकिन कहीं कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है। मामले में थाने में भी रिपोर्ट करा दी गई है। राहुल एल एंड टी फाइनेंस कंपनी में मैनेजर के पद पर पदस्थ है। राहुल का एक डेढ़ साल का बेटा भी है।
मां से कहा दोस्त के साथ भोजन करके आता हंू
नितिन तिवारी पिता हरिप्रसाद तिवारी (24)निवासी हमलापुर गोवा, बेंगलुरु और भोपाल में होटल मैनेजमेंट की टे्रनिंग ले चुका है। नितिन 25 जून की शाम को बेंगलुरु से घर आया था। रात में नितिन ने अपनी मां से कहा था कि वह अपने दोस्त के साथ खाना खाने जा रहा है और बाइक लेकर निकला था। राहुल रात में घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने पता किया। इसमें सामने आया कि नितिन अपने दोस्त राहुुल शर्मा के साथ खाना खाने गया हैं। नितिन ने बाइक भी कही और जगह छोड़ दी थी।
शाहपुर में मिली एक बॉडी
शाहपुर के पास नदी में एक बॉडी मिली है। नितिन की बॉडी होने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि परिजनों के पहुंचने के बाद ही इस संबंध में पुष्ठि हो सकेगी। राहुल का बुधवार शाम तक कही पता नहीं चल सका था।
इनका कहना
गंज अंडर ब्रिज के पास से कार बही है। कार श्मशान घाट के पास मिली है। एक बॉडी शाहपुर के मिली है। नितिन की बॉडी होने की संभावना है। राहुल का कही पता नहीं चल सका है। तलाश की जा रही है।
एबी मर्सकोले, गंज थाना प्रभारी बैतूल।