4 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Wedding Skincare Tips: बहन की शादी है और पार्लर जाने का समय नहीं? तो लगाएं कोको पाउडर फेस पैक, पा सकते हैं इंस्टेंट ग्लो

Wedding Skincare Tips: शादी-त्योहार और घर के कामों में व्यस्त रहने से अक्सर खुद के लिए वक्त नहीं मिलता और चेहरे की केयर पिछड़ जाती है। अगर आप भी टाइम नहीं निकाल पा रही हैं, तो ये इंस्टेंट ग्लो टिप्स आपके लिए परफेक्ट हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

MEGHA ROY

Nov 08, 2025

instant glow for wedding,best face pack for glowing skin,home remedies for instant glow,

wedding beauty tips at home|फोटो सोर्स – Grok@AI

Wedding Skincare Tips: शादी का मौसम हो और अपनी ही बहन की शादी की तैयारियां चल रही हों, तो खुद के लिए वक्त निकालना आसान नहीं होता। मेकअप और पार्लर विजिट की प्लानिंग अक्सर लिस्ट के आखिरी में रह जाती है। लेकिन अगर आप चाहती हैं कि आपकी त्वचा शादी वाले फंक्शन में भी नेचुरली ग्लो करे, तो घबराने की जरूरत नहीं। बस किचन में मौजूद कोको पाउडर से बना ये आसान फेस पैक आपकी त्वचा को देगा इंस्टेंट ग्लो और फ्रेश लुक, वो भी बिना पार्लर गए।

चेहरे पर कैसे लगाएं कोको पाउडर ( How to Apply Cocoa Powder on Face)

  • कोको पाउडर – 2 चम्मच
  • कॉफी पाउडर – 1 चम्मच
  • दही – 2 चम्मच
  • नारियल का दूध –जरूरत के अनुसार

कैसे बनाएं कोको पाउडर फेस पैक ( How to Make Cocoa Powder Face Pack)

  • एक साफ कटोरी में कोको पाउडर और दही को अच्छी तरह मिलाएं।
  • अब इसमें कॉफी पाउडर डालकर एक स्मूद पेस्ट तैयार करें।
  • अगर मिश्रण ज्यादा गाढ़ा लगे तो थोड़ा नारियल का दूध मिलाएं।
  • ध्यान रखें कि पैक बहुत पतला न हो, ताकि चेहरे पर आसानी से टिक सके।
  • अब इसे चेहरे और गर्दन पर समान रूप से लगाएं और 15–20 मिनट तक सूखने दें।
  • सूखने के बाद गुनगुने पानी से धो लें और हल्के हाथों से चेहरा पोंछ लें।

चेहरे पर कोको पाउडर लगाने के फायदे ( Benefits of Cocoa Powder on Face)

  • ग्लोइंग स्किन देता है- कोको पाउडर में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन की गहराई से सफाई करते हैं और डलनेस को दूर करते हैं।
  • टैनिंग और डार्कनेस घटाता है-सूरज की रोशनी और प्रदूषण से हुए डैमेज को ये पैक कम करने में मदद करता है।
  • स्किन को सॉफ्ट बनाता है- दही और नारियल दूध के साथ मिलकर कोको पाउडर स्किन को मॉइस्चराइज करता है और नेचुरल स्मूदनेस लाता है।
  • ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है- कॉफी में मौजूद कैफीन स्किन में ब्लड फ्लो बढ़ाकर नेचुरल रेडियंस देता है।

डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।