Patrika Logo
Switch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

कैच

कैच

ई-पेपर

ई-पेपर

आईजीआरएस पर फर्जी आख्या पड़ेगी भारी, जोन कार्यालय से सीधे सस्पेंड होंगे इंस्पेक्टर, त्योहारों पर अलर्ट मोड पर रहेगी पुलिस

बरेली जोन कार्यालय में रविवार को पहली बार ऐसी समीक्षा बैठक हुई, जिसमें एडीजी बरेली जोन रमित शर्मा ने इंस्पेक्टरों के साथ सीधे संवाद किया। इस बैठक से साफ संदेश गया कि पुलिस प्रशासन से लेकर शासन तक शिकायतों के निस्तारण को लेकर बेहद गंभीर है।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करते एडीजी (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। बरेली जोन कार्यालय में रविवार को पहली बार ऐसी समीक्षा बैठक हुई, जिसमें एडीजी बरेली जोन रमित शर्मा ने इंस्पेक्टरों के साथ सीधे संवाद किया। इस बैठक से साफ संदेश गया कि पुलिस प्रशासन से लेकर शासन तक शिकायतों के निस्तारण को लेकर बेहद गंभीर है। एडीजी ने साफ कहा कि आईजीआरएस पर फर्जी या भ्रामक रिपोर्ट देने वाले इंस्पेक्टरों को अब जोनल कार्यालय से सीधे निलंबन का सामना करना पड़ेगा।

एडीजी रमित शर्मा ने चेतावनी दी कि आईजीआरएस शिकायतों का समयबद्ध और संतोषजनक निस्तारण हर हाल में होना चाहिए। अगर किसी जांच अधिकारी ने मिथ्या या लापरवाही भरी आख्या लगाई तो सीधे अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता की संतुष्टि ही अधिकारियों की असली कार्यशैली का पैमाना होगी।

त्योहारों पर सुरक्षा की पुख्ता तैयारी

विश्वकर्मा पूजा, महाराजा अग्रसेन जयंती, नवरात्र, दुर्गा पूजा और दशहरा जैसे त्योहारों पर एडीजी ने अलर्ट मोड में सुरक्षा व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भीड़ नियंत्रण, यातायात प्रबंधन और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाए। रामलीला और रावण दहन जैसे आयोजनों के दौरान रेलवे ट्रैक, नदी-नालों और तालाबों के पास विशेष सतर्कता बरती जाए। आतिशबाजी के गोदाम और पटाखा बाजार की फायर सेफ्टी चेकिंग अनिवार्य रूप से कराई जाए।

महिला सुरक्षा पर जीरो टॉलरेंस

बैठक में एडीजी ने कहा कि महिला और बेटियों की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। महिला सुरक्षा दल, पिंक बूथ और महिला हेल्प डेस्क को और सक्रिय करने के आदेश दिए गए। स्कूल-कॉलेज, पार्क, सार्वजनिक स्थल और मेलों में महिला पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ाई जाएगी। महिला अपराधों पर त्वरित और कड़ी कार्रवाई कर दोषियों को कठोर सजा दिलाई जाएगी।

साइबर अपराध पर पैनी नजर

त्योहारों के समय ऑनलाइन ठगी और फ्रॉड को रोकने के लिए जनता को जागरूक करने पर जोर दिया गया। साइबर अपराध की हर शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करने और पीड़ित को राहत देने के निर्देश जारी किए गए। साथ ही जनता से अपील की गई कि किसी भी संदिग्ध ऑनलाइन गतिविधि की जानकारी तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दें।