Patrika Logo
Switch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

प्लस

प्लस

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Baran: मगरमच्छ ने झपट्टा मारकर नदी में खींच ली 16 साल की लड़की, चिल्लाने की आवाज सुनकर दौड़े ग्रामीण, दूसरे दिन मिला शव

Rajasthan News: नदी में घात लगाए बैठे एक मगरमच्छ ने उस पर हमला कर दिया और पानी में खींच ले गया। शिवानी के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग दौड़े लेकिन तब तक वह नदी में गायब हो चुकी थी।

फोटो: पत्रिका

Crocodile Attacked On Girl Died: बारां जिले में किशनगंज के मेहताबपुरा गांव में सोमवार को नदी में पानी भरने गई 16 साल की किशोरी शिवानी को मगरमच्छ ने झपट्टा मारकर नदी में खींच लिया था। घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया और ग्रामीण दहशत में आ गए।

घटना के बाद मंगलवार तड़के 6 बजे एसडीआरएफ टीम और ग्रामीणों के सहयोग से किशोरी का शव पार्वती नदी से बरामद कर लिया गया।

थाना अधिकारी अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि शिवानी पुत्री दीनदयाल सोमवार दोपहर करीबन 2 बजे पार्वती नदी में पानी भरने गई थी। उसी दौरान नदी में घात लगाए बैठे एक मगरमच्छ ने उस पर हमला कर दिया और पानी में खींच ले गया। शिवानी के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग दौड़े लेकिन तब तक वह नदी में गायब हो चुकी थी।

सूचना मिलते ही SDRF टीम पहुंची

सूचना मिलने पर थाना अधिकारी जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और एसडीआरएफ टीम को बारां से बुलाया गया। शाम 4 बजे टीम ने नदी में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। हालांकि अंधेरा होने के कारण रात को सर्च रोकना पड़ा। इस दौरान गांव के लोग भी पूरी रात नदी किनारे निगरानी करते रहे।

सुबह दिखा शव

मंगलवार सुबह जैसे ही शव हल्का हुआ वह नदी की सतह पर तैरता दिखा। ग्रामीणों की मदद से एसडीआरएफ टीम ने शव को बाहर निकाला।जिसके बाद पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस दौरान पुलिस बल और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।