3 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिजली बकाएदारों के लिए बड़ा मौका! OTS योजना में 100% ब्याज माफी और मूलधन पर छूट, आज से शुरू हुआ अभियान

OTS Scheme Benefits: सरकार ने बिजली बकाएदारों के लिए विशेष OTS योजना शुरू की है, जिसमें 100% ब्याज माफी और मूलधन पर 25% तक की छूट दी जाएगी। उपभोक्ता तीन चरणों में 28 फरवरी तक पंजीकरण कर अपना बकाया बिल जमा कर सकते हैं।

2 min read
Google source verification
ots electricity bill waiver 100 percent interest relief discount

बिजली बकाएदारों के लिए बड़ा मौका! Image Source - Pinterest

Electricity Bill Waiver: बिजली बकाएदारों के लिए राहत भरी खबर है। सरकार ने एकमुश्त समाधान (OTS) योजना की शुरुआत कर दी है, जिसके तहत उपभोक्ताओं को 100 प्रतिशत ब्याज माफी और मूलधन पर 25 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी। यह योजना विशेष रूप से उन उपभोक्ताओं के लिए फायदेमंद है, जो लंबे समय से बिल भुगतान न कर पाने के चलते भारी बकाया और ब्याज की मार झेल रहे थे। विभाग का कहना है कि यह नई शुरुआत का मौका है और उपभोक्ताओं को इसका लाभ अवश्य उठाना चाहिए।

पंजीकरण और जमा प्रक्रिया शुरू

योजना के सुचारू क्रियान्वयन के लिए बिजली विभाग ने पूरे जिले में 70 बिजलीघर उपकेंद्रों पर विशेष काउंटर स्थापित किए हैं। इसके साथ ही अलग-अलग स्थानों पर कई पंजीकरण शिविर भी लगाए जाएंगे, जहां उपभोक्ता OTS योजना में पंजीकरण कर सकेंगे। बिजली चोरी में फंसे उपभोक्ताओं के लिए भी यह राहतकारी योजना लागू रहेगी। विभाग ने बताया कि एक माह के भीतर भुगतान करने पर उपभोक्ताओं को ब्याज में 100% राहत मिलेगी और मूलधन का मात्र 75% ही जमा करना होगा।

जिले में 3.70 लाख उपभोक्ता, 1.16 लाख पर 241 करोड़ का बकाया

जिले में कुल 3.70 लाख बिजली उपभोक्ता हैं, जिनमें से 2.90 लाख घरेलू उपभोक्ता हैं। वर्तमान में 1,16,514 उपभोक्ताओं पर कुल 241 करोड़ रुपये का बकाया दर्ज है। इस राशि में 153 करोड़ रुपये का एरियर और 78.38 करोड़ रुपये का ब्याज शामिल है। विभाग का कहना है कि यदि उपभोक्ता समय पर OTS योजना में शामिल होकर भुगतान करते हैं, तो यह 78.38 करोड़ का ब्याज स्वतः माफ हो जाएगा।

तीन चरणों में चलेगी योजना, 28 फरवरी तक मिलेगा मौका

  • OTS योजना तीन चरणों में लागू होगी:
  • पहला चरण: 1 दिसंबर से 31 दिसंबर
  • दूसरा चरण: 1 जनवरी से 31 जनवरी

तीसरा चरण: 1 फरवरी से 28 फरवरी

इन तीनों चरणों के दौरान उपभोक्ता अपना पंजीकरण करा सकते हैं और निर्धारित समय सीमा के भीतर बिल जमा करके अधिकतम राहत प्राप्त कर सकते हैं। सभी शिविर प्रतिदिन सुबह 10 बजे से खुलेंगे और उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए अलग-अलग काउंटर स्थापित किए गए हैं।

बिजली चोरी में फंसे 1,150 उपभोक्ता भी ले सकेंगे लाभ

बिजली विभाग के प्रभारी अधीक्षण अभियंता संजय शर्मा ने बताया कि बिजली चोरी के मामलों में फंसे 1,150 उपभोक्ताओं पर कुल 14 करोड़ रुपये का बकाया है। इन उपभोक्ताओं के खिलाफ RC भी जारी की गई थी, लेकिन OTS योजना उनके लिए राहत का नया द्वार खोल रही है। वे पंजीकरण कराकर ब्याज और मूलधन दोनों में छूट का लाभ उठा सकते हैं। इसका उद्देश्य उपभोक्ताओं को कानूनी कार्रवाई से राहत देना और बकाया वसूली को सरल बनाना है।

78.38 करोड़ रुपये का ब्याज होगा माफ

अधीक्षण अभियंता ने बताया कि OTS योजना के तहत यदि सभी 1,16,514 बकाएदार उपभोक्ता योजना का लाभ लेते हैं, तो कुल 78.38 करोड़ रुपये का ब्याज विभाग माफ करेगा। यह राहत उपभोक्ताओं को भारी आर्थिक बोझ से मुक्त करने के लिए दी जा रही है। विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे पंजीकरण कराकर इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और समय पर भुगतान सुनिश्चित करें।


बड़ी खबरें

View All

अमरोहा

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग