7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Girl child death case: बिना ऑक्सीजन के रेफर की गई 3 माह बच्ची की रास्ते में मौत, महिला समेत 2 स्वास्थ्य कर्मी निलंबित

Girl child death case: बच्ची में थे निमोनिया के लक्षण, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ने उसकी हालत को देखते हुए ऑक्सीजन लगाकर अंबिकापुर रेफर करने के दिए थे निर्देश, लेकिन स्वास्थ्य कर्मियों ने बरती लापरवाही

less than 1 minute read
Google source verification
CG News: मुख्य सचिव से 14 दिन में रिपोर्ट तलब, शवगृह में लावारिस शवों के ढेर की जांच शुरू(photo-patrika)

CG News: मुख्य सचिव से 14 दिन में रिपोर्ट तलब, शवगृह में लावारिस शवों के ढेर की जांच शुरू(photo-patrika)

अंबिकापुर. बलरामपुर जिला अस्पताल में गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है, जहां 3 माह की बच्ची को बिना ऑक्सीजन लगाए एम्बुलेंस से अंबिकापुर रेफर कर दिया गया। इस दौरान रास्ते में बच्ची की मौत (Girl child death case) हो गई। मामले में ड्यूटी पर तैनात 2 कर्मचारियों को जेडी (हेल्थ) डॉ. अनिल शुक्ला ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। दोनों कर्मचारियों द्वारा बड़ी लापरवाही बरती गई थी।

बलरामपुर जिले के ग्राम पिंडरा निवासी सनम अगरिया की 3 माह (Girl child death case) की बेटी संजना अगरिया को मंगलवार को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था। उसे निमोनिया के लक्षण थे, जिस पर शिशु रोग विशेषज्ञ ने तत्काल ऑक्सीजन लगाने और अंबिकापुर रेफर करने के निर्देश दिए।

इसके बाद भी अस्पताल प्रबंधन ने बच्ची को उसी एम्बुलेंस से भेजा, जो पहले से ही एक अन्य मरीज को ले जा रही थी। यही नहीं संजना की ऑक्सीजन भी हटा दी गई। अंबिकापुर ले जाने के दौरान रास्ते में बच्ची (Girl child death case) की तबियत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद देर रात परिजन ने अस्पताल पहुंचकर हंगामा किया और लापरवाही पर कार्रवाई की मांग की।

Girl child death case: इन्हें किया गया सस्पेंड

मामले (Girl child death case) की जांच बलरामपुर सीएमएचओ डॉ. बसंत सिंह ने की और जांच रिपोर्ट जेडी (हेल्थ) सरगुजा को सौंपी। जांच में दोषी पाए जाने पर स्टाफ नर्स नीता केशरी और स्वास्थ्य कर्मी सतीश अरकसेल को निलंबित कर दिया गया है। डॉ. शुक्ला ने अस्पताल के कर्मचारियों को चेतावनी दी है कि ड्यूटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग