
Constable Masatya Ram Paikra dead body (Photo- Patrika)
अंबिकापुर. अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे पर ग्राम लहपटरा के पास बुधवार की दोपहर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार आरक्षक को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से जख्मी आरक्षक को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने उसे मृत (Constable died in road accident) घोषित कर दिया। आरक्षक सूरजपुर ड्यूटी जाने के लिए घर से निकला था। आरक्षक ने हेलमेट भी पहन रखा था, लेकिन ट्रक की टक्कर से हेलमेट निकलकर फेंका गया और सिर में गंभीर चोट लगने से मौत हो गई। आरक्षक की मौत से उसके परिजनों में मातम पसरा हुआ है।
उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सरना निवासी मसत्य राम पैकरा (42) (Constable died in road accident) सूरजपुर जिले में आरक्षक के पद पर पदस्थ था। वह घर आया था और 17 सितंबर की दोपहर बाइक से ड्यूटी जाने निकला था। इसी बीच बिलासपुर-अंबिकापुर नेशनल हाइवे पर लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लहपटरा स्थित कमल फ्यूल के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक यूपी 44 बीटी 0920 ने आरक्षक की बाइक को टक्कर मार दी।
टक्कर से आरक्षक बाइक समेत सडक़ पर सिर के बल जा गिरा (Constable died in road accident) और गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे 108 एम्बुलेंस के जरिए इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। यहां जांच पश्चात डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
आरक्षक मसत्य राम पैकरा ने हेलमेट पहना हुआ था, इसके बावजूद उसकी जान नहीं बच पाई। ट्रक की टक्कर के बाद उसका हेलमेट निकलकर गिर गया और आरक्षक के सिर पर गंभीर चोटें (Constable died in road accident) आई थी। लखनपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाकारी वाहन को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Published on:
18 Sept 2025 08:05 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
