4 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मापदंड में फेल, इसलिए ज्यादातर कॉलेज-विवि नहीं कराते नैक इंस्पेक्शन

नैक का हो दौरा तो पता लगे कॉलेज-विश्वविद्यालय में पढ़ाई का स्तर जिले में संचालित सरकारी और निजी कॉलेज व विश्वविद्यालय नैक (राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद) के मापदंड में फेल साबित हो रहे हैं, इसलिए अब तक चार कॉलेजों को छोड़कर किसी ने भी नैक इंस्पेक्शन के लिए आवेदन नहीं किया है, जबकि अलवर […]

2 min read
Google source verification

अलवर

image

jitendra kumar

Jun 10, 2025

नैक का हो दौरा तो पता लगे कॉलेज-विश्वविद्यालय में पढ़ाई का स्तर

जिले में संचालित सरकारी और निजी कॉलेज व विश्वविद्यालय नैक (राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद) के मापदंड में फेल साबित हो रहे हैं, इसलिए अब तक चार कॉलेजों को छोड़कर किसी ने भी नैक इंस्पेक्शन के लिए आवेदन नहीं किया है, जबकि अलवर जिले में सरकारी और जिलों कॉलेजों की संख्या करीब 202 हैं। इंस्पेक्शन के बाद नैक की ओर से जारी ग्रेडिंग से यह पता चलता है कि उक्त कॉलेज-विश्वविद्यालय में पढ़ाई का स्तर किस प्रकार का है। इंस्पेक्शन से बचने के कई कारण हैं। कई कॉलेज व विश्वविद्यालय के पास भवन और लैब के अलावा कुछ नहीं हैं। नैक के लिए यूजीसी के मापदंडों को पूरा करना जरूरी होता है। केवल अलवर के राजर्षि कॉलेज, जीडी कॉलेज, कला कॉलेज और राजगढ़ कॉलेज में नैक इंस्पेक्शन हुआ है। यहां तक कि राजर्षि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय में कभी नैक टीम नहीं पहुंची।

इन मापदंड़ों के अनुसार होता है इंस्पेक्शन

सरकारी और निजी कॉलेज-विश्वविद्यालय में नैक इंस्पेक्शन के लिए तय किए गए मापदंड़ों के बाद ही दौरा किया जाता है। इन शिक्षण संस्थानों में नैक के लिए पाठ्यक्रम संबंधी पहलू, शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया, शोध, विस्तार, बुनियादी ढांचा और सीखने के संसाधन, छात्र सहायता और प्रगति और शासन, नेतृत्व और प्रबंधन होना आवश्यक हैं। इन मापदंडों का उपयोग उच्च शिक्षा संस्थानों का मूल्यांकन और मान्यता देने के लिए किया जाता है। उसके बाद नैक टीम की ओर से कॉलेज-विश्वविद्यालय में भौतिक सत्यापन किया जाता है। निरीक्षण के बाद इनको ग्रेडिंग दी जाती हैं, जो तय करती है कि कॉलेज-विश्वविद्यालय किस लेवल की पढ़ाई हो रही है।

नैक मान्यता के ये मिलते हैं लाभ

नैक से मान्यता प्राप्त कॉलेज-विश्वविद्यालयों को सरकारी फंड और योजनाओं के लिए पात्र हो सकते हैं। ये संस्थान उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा के लिए जाने जाते हैं, जिससे उनकी प्रतिष्ठा बढ़ती है और छात्रों का विश्वास बढ़ता है। इसके साथ ही नैक मान्यता प्राप्त कॉलेज-विश्वविद्यालय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त होते हैं, जिससे उन्हें अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों के साथ सहयोग करने का अवसर मिलता है। इसके साथ-साथ ही शिक्षा और अनुसंधान की गुणवत्ता में सुधार होता।

कितने कॉलेज व विवि

बीएड कॉलेज- 69

इंटीग्रेटेड कॉलेज- 19

डिग्री कॉलेज- 114

सरकारी विश्वविद्यालय - 1

निजी विश्वविद्यालय - 2