Patrika Logo
Switch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

प्लस

प्लस

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

सूखी नदी में फेंकी चार ट्रॉली प्याज… भाव कम होने के कारण नहीं निकल रही लागत 

अलवर जिले में प्याज की इस बार बंपर पैदावार हुई है, लेकिन मंडी में भाव कम है। इससे निराश होकर सोमवार देर रात मालाखेड़ा तहसील के चंदपुरा-पुनखर गांव के बीच बहने वाली सूखी नदी में कुछ किसानों ने चार ट्रॉली प्याज फेंक दी।

सूखी नदी में फेंकी प्याज (फोटो - पत्रिका)

अलवर जिले में प्याज की इस बार बंपर पैदावार हुई है, लेकिन मंडी में भाव कम है। इससे निराश होकर सोमवार देर रात मालाखेड़ा तहसील के चंदपुरा-पुनखर गांव के बीच बहने वाली सूखी नदी में कुछ किसानों ने चार ट्रॉली प्याज फेंक दी। इन किसानों का कहना है कि एक बीघा जमीन पर प्याज की पैदावार करने में 50 हजार रुपए तक का खर्च आया, लेकिन मंडी में 5 रुपए लेकर 15 रुपए प्रति किलो के भाव पर हमें प्याज बेचनी पड़ रही है।


खाद-बीज, सिंचाई, मजदूरी और परिवहन का खर्चा जोड़ दें तो लागत भी नहीं निकल रही। जिले के किसान समर्थन मूल्य प्याज की खरीद की मांग कर रहे हैं।