5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में 200 दुकानों पर नगर निगम ने लगाया लाल क्रॉस, दुकानदारों को अल्टीमेटम, फिर गरजेगी जेसीबी

Encroachment In Ajmer: अजमेर में दरगाह बाजार इलाके को अतिक्रमण मुक्त बनाने की मुहिम तेज हो गई है। नगर निगम टीम ने कई दुकानों के बाहर लाल क्रॉस के निशान लगाकर तीन दिन में अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी है।

less than 1 minute read
Google source verification
Encroachment In Ajmer

दरगाह बाजार में लाल निशान लगाते निगम के कर्मचारी। फोटो- पत्रिका

अजमेर। दरगाह के निजाम गेट से दिल्ली गेट के दोनों छोर पर अतिक्रमण की जद में आई दुकानों के बाहर नगर निगम की टीम ने लाल क्रॉस के निशान लगाकर दुकानदारों को चेताया है। तीन दिन में अतिक्रमण स्वत: हटाने की हिदायत दी गई है। लाल क्रॉस के निशान लगाए जाने के बाद कई दुकानदार सकते में आ गए।

प्रशासन ने कमर कसी

अजमेर में दरगाह बाजार को अतिक्रमण मुक्त करने के साथ जायरीन एवं आमजन की सुविधा के लिए बाधक बने अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम प्रशासन ने कमर कस ली है। निगम आयुक्त देशलदान के निर्देश पर नगर निगम के जेईएन अरविन्द दायमा, राजेश मीणा एवं अशोक दाधीच टीम के साथ पहुंचे।

हटेंगे सभी अतिक्रमण

इस दौरान दुकानों के आगे व नाली के ऊपर पक्की चबूतरी बना कर अतिक्रमण करने, नाली के आगे करीब आठ से दस फीट तक टीनशेड व छप्पर बाहर निकालने वाले दुकानदारों को चिह्नित कर दुकानों के बाहर के हिस्से पर लाल क्रॉस के निशान लगाए गए। जेईएन दाधीच के अनुसार उर्स के मद्देनजर उच्चाधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई की गई है। नालियों के आगे निकले सभी अतिक्रमण जेसीबी से हटाए जाएंगे।


बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग