
Ahmedabad. शहर के चांदखेड़ा थाने की इमारत के टैरेस से शनिवार को एक व्यक्ति ने नीचे छलांग लगा दी। इस घटना में बुरी तरह से जख्मी व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया वहां उसने दम तोड़ दिया।
चांदखेड़ा थाने के पुलिस निरीक्षक एच. एम.आहिर ने संवाददाताओं को बताया कि दोपहर करीब 12 बजे थाना परिसर में ही हुई। घरेलू कलह को लेकर पुत्र पीयुष की ओर से की गई शिकायत पर पीसीआर वाहन पीयुष और उसके पिता सुरेश बदानी दोनों को लेकर थाने आई थी।
पुत्र की ओर से पिता सुरेश के विरुद्ध थाने में शिकायत दर्ज कराई गई, जिससे क्षुब्ध होकर थाना इमारत के टैरेस से सुरेश ने नीचे छलांग लगा दी। इस घटना में वे जख्मी हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने शनिवार की शाम को करीब पांच बजे दम तोड़ दिया।
Published on:
29 Nov 2025 11:21 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
