
Ahmedabad. शहर के पूर्वी हिस्से को पश्चिमी हिस्से से जोड़ने वाले अहम ब्रिजों में से एक सुभाषब्रिज को गुरुवार शाम को अचानक से बंद कर दिया गया। इसके चलते ब्रिज के दोनों ही छोर पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया।
सूत्रों का कहना है कि सुभाषब्रिज में दरार आ गई है, ऐसे में ब्रिज को तत्काल बंद करना पड़ा। ट्रैफिक जाम की सूचना पर शहर ट्रैफिक पुलिस ने गुरुवार शाम को अधिसूचना जारी की कि ब्रिज चार दिसंबर से बंद रहेगा। इसका कारण ब्रिज के मरम्मत का कार्य बताया है। बताया जा रहा है कि पांच दिन तक सुभाषब्रिज को मरम्मत कार्य के लिए बंद रखा जाएगा।
शहर ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी अधिसूचना के तहत साबरमती नदी पर बने सुभाषब्रिज के दोनों मार्ग को सभी प्रकार की आवाजाही के लिए बंद कर दिया है। इस ब्रिज का उपयोग करने वाले वाहन चालकों और ट्रैफिक को इंदिरा ब्रिज व दधीचि ब्रिज पर डायवर्ट किया है। अधिसूचना के तहत चांदखेड़ा, साबरमती से आने वाले वाहन राणीप डी मार्ट से नए बने मार्ग से वाडज होते हुए दधीचि ब्रिज होते हुए शाहीबाग व दिल्ली दरवाजा जा सकेंगे। इसके अलावा वे भाट-कोटेश्वर होते हुए इंदिराब्रिज से एयरपोर्ट, सिविल, शाहीबाग जा सकेंगे। शाहीबाग से आने वाले वाहन चालक नमस्ते सर्कल ,केन्द्रीय विद्यालय कट से देवजी पुरा होते हुए दधीचि ब्रिज से राणीप डी मार्ट होते हुए चांदखेड़ा जा सकेंगे।
Published on:
04 Dec 2025 10:01 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
